बुद्ध पूर्णिमा पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध भिक्षुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात, दी शुभकामनाएं

By सुमित राय | Published: May 7, 2020 05:52 PM2020-05-07T17:52:31+5:302020-05-07T17:52:31+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान बुद्ध के जो संदेश थे उन्हें फिर से एक बार भारत की धरती से दुनिया तक पहुंचाएंगे।

Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath interacts with Buddhist monks through video conferencing on the occasion of Buddha Purnima | बुद्ध पूर्णिमा पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध भिक्षुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात, दी शुभकामनाएं

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा पर बौद्ध भिक्षुओं से बात की। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बौद्ध भिक्षुओं से बात की।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान बुद्ध के संदेश को फिर से एक बार भारत की धरती से दुनिया तक पहुंचाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बौद्ध भिक्षुओं से बात की और उन्हें बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। योगी आदित्यनाथ ने भगवान बुद्ध के संदेश को एक बार फिर भारत की धरती से दुनिया तक पहुंचाने का आह्वान किया।

योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा, "वर्तमान में हम सब मिलकर भगवान बुद्ध के शांति, करुणा, मैत्री और मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने के जो संदेश थे उन्हें फिर से एक बार भारत की धरती से दुनिया तक पहुंचाएंगे। मैं इसके लिए बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर आप सबका हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को संबोधित किया था और बुद्घ पूर्णिमा की बधाई दी थी। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आप सभी को और विश्वभर में फैले भगवान बुद्ध के अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की, वेसाक उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

पीएम मोदी ने कहा, 'भगवान बुद्ध का वचन है- मनो पुब्बं-गमा धम्मा, मनोसेट्ठा मनोमया, यानि,धम्म मन से ही होता है, मन ही प्रधान है, सारी प्रवृत्तियों का अगुवा है।' पीएम मोदी ने कहा, आपके बीच आना बहुत खुशी की बात होती, लेकिन अभी हालात ऐसे नहीं हैं। इसलिए, दूर से ही, टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपने मुझे अपनी बात रखने का अवसर दिया, इसका मुझे संतोष है।"

Web Title: Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath interacts with Buddhist monks through video conferencing on the occasion of Buddha Purnima

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे