कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों को इससे बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। लखनऊ के एक परिवार ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अपने घर के बाहर एक नोटिस लगा दिया है, जिसमें लिखा है कि दोस्त और रिश्तेदार लॉकडाउन के दौरान घर न आएं।
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक परिवार ने अपने घर के बाहर यह नोटिस लगाया है, जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान हमारे घर ना आएं और ऐसा करके खुद को और हमें वायरस से बचाएं।
नोटिस में लिखा है, 'कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी- रिश्तेदार, दोस्त, यार कृपया हमारे घर मिलने ना आएं और यदि आएं तो पढ़कर वापस चले जाएं। खुद भी वायरस से बचें और हमें भी बचाएं।'
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 113 मामले सामने आ चुके हैं और दो लोग इस महामारी से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस से 1965 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 50 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 151 लोग इससे ठीक भी हुए हैं।