जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल ने की कोविड स्थिति की समीक्षा

By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:15 IST2021-11-06T22:15:53+5:302021-11-06T22:15:53+5:30

Lt Governor reviews Kovid situation in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल ने की कोविड स्थिति की समीक्षा

जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल ने की कोविड स्थिति की समीक्षा

जम्मू, छह नवंबर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित क्षेत्र में शनिवार को कोविड की स्थिति की समीक्षा की और संक्रमण के मामलों में वृद्धि न हो इसलिए महामारी से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। सिन्हा ने जम्मू में डेंगू की स्थिति की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को रोकथाम के प्रभावी इंतजाम करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही केंद्र सरकार की एक टीम भी जम्मू कश्मीर में जमीनी हकीकत की समीक्षा के लिए तैनात की गई है। सिन्हा ने कोविड कार्यबल के सदस्यों, उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ सिलसिलेवार की गई समीक्षा बैठकों के बाद महामारी के प्रभाव को कम करने का लिए प्रभावी उपाय अपनाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने लक्षण रहित मरीजों की जांच और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच करने को महामारी को फैलने से रोकने का महत्वपूर्ण अस्त्र करार दिया।

उन्होंने कहा, “टीकाकरण अब रक्षा का सबसे महत्वपूर्ण अस्त्र है। हमने टीकाकरण में सहायता के लिए पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित की है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगे इसका प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दूसरी खुराक नहीं लगी है उन सभी को एक सप्ताह में टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जनसभा करने पर पाबंदी लगाने के अलावा रेड जोन और सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Governor reviews Kovid situation in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे