जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने जन शिकायतों की ऑनलाइन सुनवाई की
By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:18 IST2020-12-24T19:18:14+5:302020-12-24T19:18:14+5:30

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने जन शिकायतों की ऑनलाइन सुनवाई की
जम्मू, 24 दिसंबर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों की समस्याओं के निदान के लिये बृहस्पतिवार को डिजिटल तरीके से लोक शिकायतों की सुनवाई के ताजा दौर का आयोजन किया जिसमें उन्होंने शिकायतों के निपटारे की दर में सुधार की सराहना की।
अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया कि ‘‘उपराज्यपाल से मुलाकात’’ में शिकायतों के निपटारे की दर पहले दौर में 52 फीसदी थी जो दूसरे दौर में बढ़कर 66 प्रतिशत हो गयी और तीसरे दौर में यह बढ़कर 79 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
सिन्हा ने प्रदर्शन में सुधार और शिकायतों के निपटारे की दर में बढोतरी होने पर संतोष जताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।