मेरा सिर शर्म से झुक गया...कंझावला-सुल्तानपुरी हादसे पर बोले दिल्ली के उपराज्यपाल, एलजी के घर का घेराव करेगी 'आप'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2023 01:05 PM2023-01-02T13:05:59+5:302023-01-02T13:24:27+5:30

वहीं इस मामले में बोलते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने रविवार रात को ट्वीट किया है और कहा है कि ‘‘कंझावला-सुल्तानपुरी में हुई अमानवीय घटना से मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं आरोपियों की भयावह असंवेदनशीलता देखकर स्तब्द्ध हूं।’’

Lt Governor Delhi said My head hangs in shame on Kanjhawala-Sultanpuri accident AAP will lay siege to LG's house | मेरा सिर शर्म से झुक गया...कंझावला-सुल्तानपुरी हादसे पर बोले दिल्ली के उपराज्यपाल, एलजी के घर का घेराव करेगी 'आप'

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकंझावला-सुल्तानपुरी हादसे को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक ट्वीट किया है। मामले में उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस हादसे के कारण "मेरा सिर शर्म से झुक गया है।"ऐसे में इस मामले में 'आप' एलजी के आवास का घेराव करने की बात कह रही है।

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कंझावला हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि इस ‘‘अमानवीय’’ घटना से उनका सिर शर्म से झुक गया है। आपको बता दें कि कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब चार किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। 

ऐसे में रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने क्या कहा

मामले में बोलते हुए उपराज्यपाल सक्सेना ने रविवार रात ट्वीट कर कहा है ‘‘कंझावला-सुल्तानपुरी में हुई अमानवीय घटना से मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं आरोपियों की भयावह असंवेदनशीलता देखकर स्तब्द्ध हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस आयुक्त के साथ स्थिति पर नजर बनाए हूं और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।’’ 

यही नहीं उपराज्यपाल ने स्थिति को एक अवसर की तरह देख उसका फायदा उठाने को लेकर आगाह किया और लोगों से अधिक संवेदनशील समाज बनाने की दिशा में बढ़ने का आग्रह किया। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘‘युवती के परिवार को हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी, मैं अपील करता हूं कि इसे एक मौके की तरह न देखें। एक जिम्मेदार और संवेदनशील समाज बनाने की दिशा में मिलकर काम करें।’’ 

 ‘आप’ के विधायक दुर्गेश पाठक ने क्या कहा था

ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) ने यह एलान किया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की ''लचर'' स्थिति के विरोध में सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के आवास का घेराव करेगी। ‘आप’ के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि शहर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने एक घटना की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की है। 

कंझावला-सुल्तानपुरी हादसे पर बोलते हुए पाठक ने ट्वीट किया है और कहा है, “देश की राजधानी क्राइम सिटी बन चुकी है। दिल्ली में हमारी बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं है और एलजी साहब क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी छोड़कर राजनीति कर रहे हैं। आज दोपहर दो बजे दिल्ली वाले लचर क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ एलजी हाउस का घेराव करेंगे।’’ 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे 'शर्मनाक' घटना बताया 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा करते हुए इसे 'शर्मनाक' बताया और कहा कि दोषियों को 'कड़ी से कड़ी सजा' मिलनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, “कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी।” 

पुलिस ने कहा कि महिला की मौत के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मारी जिसमें आरोपी सवार थे। आपको बता दें कि बाहरी दिल्ली में रविवार को हुई एक घटना में एक कार ने 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी और फिर युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक चार किलोमीटर घसीटती हुई ले गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। 
 

Web Title: Lt Governor Delhi said My head hangs in shame on Kanjhawala-Sultanpuri accident AAP will lay siege to LG's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे