उपराज्यपाल बैजल ने दिल्ली के शिक्षा विभाग से रिक्तियां भरने को कहा

By भाषा | Updated: September 23, 2021 19:38 IST2021-09-23T19:38:53+5:302021-09-23T19:38:53+5:30

Lt Governor Baijal asks Delhi Education Department to fill vacancies | उपराज्यपाल बैजल ने दिल्ली के शिक्षा विभाग से रिक्तियां भरने को कहा

उपराज्यपाल बैजल ने दिल्ली के शिक्षा विभाग से रिक्तियां भरने को कहा

नयी दिल्ली, 23 सितंबर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग की रिक्तियों की समीक्षा की और उन्हें समयबद्ध तरीके से भरने का निर्देश दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुख्य सचिव, डीएसएसएसबी के अध्यक्ष, स्कूली शिक्षा सचिव, टीटीई सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर शिक्षा विभाग और प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग में रिक्तियों की स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों को सलाह दी कि वे सुनिश्चित करें कि पदोन्नति और सीधी भर्ती के माध्यम से सभी खाली पद समयबद्ध तरीके से भरे जाएं।’’

बैजल ने यह भी कहा कि रिक्तियां भरने के लिए आवश्यकता के अनुसार नियमों में बदलाव किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Governor Baijal asks Delhi Education Department to fill vacancies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे