उपराज्यपाल ने नया जम्मू कश्मीर बनाने के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की

By भाषा | Updated: November 21, 2021 20:54 IST2021-11-21T20:54:05+5:302021-11-21T20:54:05+5:30

Lt Governor appeals to work together to create a new Jammu and Kashmir | उपराज्यपाल ने नया जम्मू कश्मीर बनाने के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की

उपराज्यपाल ने नया जम्मू कश्मीर बनाने के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की

जम्मू, 21 नवंबर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को लोगों से साथ मिलकर काम करने और नए जम्मू कश्मीर के निर्माण के संकल्प को मजबूत बनाने की अपील की।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा ने ‘‘अवाम की आवाज’’ रेडियो कार्यक्रम के इस महीने के संस्करण के माध्यम से यह अपील की। केंद्र शासित प्रदेश में ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के सभी स्थानीय व प्राथमिक चैनलों और डीडी कश्मीर चैनल पर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से साथ मिलकर काम करने और नए, समृद्ध व आत्मनिर्भर जम्मू कश्मीर के निर्माण के संकल्प को मजबूत बनाने की अपील करता हूं।’’

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘हमें आत्म-गौरव, स्वाभिमान और समृद्धि वाले समाज के लिए एक ठोस नींव रखनी चाहिए। इस दिशा में काम करते हुए पिछले 16 महीनों में केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने एक नयी पारदर्शी, जवाबदेह, जन-केंद्रित शासन प्रणाली स्थापित करने का प्रयास किया है।’’

उपराज्यपाल ने अब तक टीका नहीं लेने वाले लोगों से भी जल्द से जल्द टीका लगवाने और कोविड-19 महामारी को हराने में सरकार के प्रयासों में योगदान देने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Governor appeals to work together to create a new Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे