LPG गैस सिलेंडर पर आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं, घर बैठ लगा सकते हैं पता, ये है आसान तरीका

By विनीत कुमार | Updated: August 16, 2021 14:59 IST2021-08-16T14:59:00+5:302021-08-16T14:59:00+5:30

LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी अगर आपके बैंक खाते में नहीं आ रही है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हालांकि इसके पहले इस बारे में जरूर चेक कर लें।

LPG Subsidy getting or not how to check online direct links for HP, Indane and Bharat Gas | LPG गैस सिलेंडर पर आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं, घर बैठ लगा सकते हैं पता, ये है आसान तरीका

गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के बारे में ऑनलाइन लगा सकते हैं पता (फाइल फोटो)

Highlightsऑनलाइन www.mylpg.in वेबसाइट पर जाकर सब्सिडी के बारे में कर सकते हैं आप पता।सब्सिडी का पैसा नहीं मिल रहा हो तो टॉल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई वाले लोगों को नहीं दी जाती है गैस सिलेंडर पर सब्सिडी

नई दिल्ली: ऐसे समय में जब पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम लगातर बढ़ रहे हैं और लोग महंगाई से त्रस्त हैं, इसमें सब्सिडी एक राहत की तरह है। पिछले करीब 7 साल में ही गैस के दाम दोगुने हो गए हैं। ऐसी स्थिति में कई लोग सब्सिडी लेते हैं। सरकार ने हालांकि उन लोगों के लिए भी विकल्प खुला रखा है जो सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं।

बहरहाल, कई बार देखा जाता है कि कुछ लोगों को ये पता ही नहीं होता है कि उनके सिलेंडर पर सब्सिडी आ रही है या नहीं। इसके अलावा उन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं होती कि कितना पैसा सब्सिडी के तौर पर वापस आ रहा है। ऐसे में अगर आपको भी सब्सिडी का पैसा नहीं मिल रहा और आप इसे पाना चाहते हैं तो अपने डीलर या फिर टॉल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हालांकि इसके पहले जरूरी है कि आप ये जरूर चेक कर लें कि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा आ रहा है या नहीं। इसे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पता कर सकते हैं। वैसे बता दें कि सभी लोग गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के अधिकारी नहीं हैं। ऐसे लोग जिनकी सालाना आय 10 लाख से अधिक है, उन्हें एलपीजी गैस पर सब्सिडी नहीं दी जा सकती है।

LPG सब्सिडी मिल रही या नहीं, कैसे करें पता 

अगर आपकी कमाई सालाना तौर पर 10 लाख से कम है तो आप इस तरीके से पता कर सकते हैं आपके बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा आ रहा है या नहीं....

1. इसके लिए सबसे पहले आपको www.mylpg.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको दाईं ओर तीन मुख्य कंपनियों का विकल्प नजर आएगा जो देश में एलपीजी मुहैया कराते हैं।

2. आप अपने सर्विस प्रोवाइर को चुने। इसके बाद एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।

3. इस पेज पर दाएं और ऊपर साइन इन और न्यू यूजर/रजिस्टर का विकल्प नजर आएगा। अगर आपका इस पर खाता है तो यहां साइन इन करें या फिर न्यू यूजर या रजिस्टर पर क्लिक करें।

4. इसके बाद 'Subsidy Related (PAHAL)' पर क्लिक करने पर आपको दाएं ओर 3 विकल्प मिलेंगे।

5. यहां 'Subsidy not received' पर क्लिक करें और फिर अगला पेज खुलेगा। आपको यहां फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG आईडी भर कर सबमिट करना होगा।

6. ऐसा करते ही पिछले पांच सिलेंडर की डिटेल आपको मिलेगी। इसमें ये जानकारी भी दर्ज होगी कि आपने इसके लिए कितने रुपए चुकाए हैं और आपको कितना पैसा वापस सब्सिडी के तौर पर मिला है।

7. अगर आपको सब्सिडी नहीं मिल रही तो यहां 'सेलेक्ट' ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं या फिर 18002333555 पर फोन भी कर सकते हैं।

Web Title: LPG Subsidy getting or not how to check online direct links for HP, Indane and Bharat Gas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे