'अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान', गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि पर खड़गे ने केंद्र पर साधा निशान, कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

By अनिल शर्मा | Published: March 1, 2023 11:40 AM2023-03-01T11:40:32+5:302023-03-01T11:44:20+5:30

घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। उधर,  महा विकास अघाड़ी (MVA) ने भी किसान मुद्दों और घरेलू एवं वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध किया। 

LPG price hike mallikarjun Kharge said how long will the orders of loot continue | 'अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान', गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि पर खड़गे ने केंद्र पर साधा निशान, कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

'अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान', गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि पर खड़गे ने केंद्र पर साधा निशान, कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

Highlightsबुधवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। दिल्‍ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये हो गई है।

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।

खड़गे ने सरकार से सवाल किया कि ‘लूट के फरमान’ कब तक जारी रहेंगे। उन्होंने ट्वीट किया- “घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए। जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?” कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!”

गौरतलब है कि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। दिल्‍ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये हो गई है। पहले राजधानी में 1,053 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलता था। वाणिज्यिक गैस सिलेंडर भी 350.50 रुपये महंगे हुए हैं।

वहीं घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। उधर,  महा विकास अघाड़ी (MVA) ने भी किसान मुद्दों और घरेलू एवं वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध किया। 

Web Title: LPG price hike mallikarjun Kharge said how long will the orders of loot continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे