अब रेलवे की तरह गैस सिलेंडर की भी होगी तत्काल बुकिंग, 30 मिनट में घर पर होगी डिलीवरी

By अनुराग आनंद | Published: January 16, 2021 01:58 PM2021-01-16T13:58:37+5:302021-01-16T14:34:05+5:30

एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के बाद एक से दो दिन में आपके घर पहुंचता है। लेकिन, अब इंडियन ऑयल घरेलू गैस सिलेंडर की तत्काल बुकिंग को शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। जल्द ही गैस सिलेंडर की तत्काल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

lpg gas cylinder tatkal booking service start soon | अब रेलवे की तरह गैस सिलेंडर की भी होगी तत्काल बुकिंग, 30 मिनट में घर पर होगी डिलीवरी

एलपीजी गैस (फाइल फोटो)

Highlightsएलपीजी गैस बुकिंग करने वालों को 30 से 60 मिनट के अंदर सिलेंडर की डिलीवरी कर दी जाएगी। एलपीजी गैस सिलेंडर की तत्काल बुकिंग शुरू होने से लोगों को कई दिनों तक सिलेंडर के लिए इंतजार नहीं करना होगा।

नई दिल्ली:भारतीय रेल की तर्ज पर अब एलपीजी गैस सिलेंडर की भी तत्काल बुकिंग होगी। अब किसी भी दिन आप तत्काल कोटे से गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं। यदि आप बुकिंग प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं तो उसी दिन 30 से 60 मिनट के अंदर आपके घर गैस सिलेंडर की डिलीवरी हो जाएगी। 

बिजनेस स्टैंडर्ड रिपोर्ट मुताबिक, इंडियन ऑयल घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की तत्काल बुकिंग को शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा पहुंचाने के लिए इंडियन ऑयल की तरफ से यह प्रयास किया जा रहा है।

एलपीजी गैस सिलेंडर के तत्काल बुकिंग के लिए एक फिक्स टाइम होगा-

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, एलपीजी गैस सिलेंडर की तत्काल बुकिंग के लिए दिन में एक फिक्स टाइम होगा और उसमें गैस बुकिंग करने वालों को 30 से 60 मिनट के अंदर सिलेंडर की डिलीवरी कर दी जाएगी। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसमें दो से तीन सप्ताह का समय लग सकता है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही लागू किया जा सकता है।

एलपीजी गैस सिलेंडर के तत्काल बुकिंग में अधिक पैसे देने होंगे-

एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि तत्काल बुकिंग करने वाले ग्राहकों को रेलवे की तर्ज पर ही सामान्य सिलेंडर की बुकिंग की तुलना में अधिक पैसे देने होंगे। 

इसमें एक और नियम यह भी हो सकता है कि तत्काल बुकिंग के तहत जो पहले बुकिंग करेगा उसे कम कीमत देने होंगे जबकि तत्काल बुकिंग के लिए फिक्स समय में जो सबसे अंतिम में बुकिंग करेगा उसे सर्वाधिक पैसे देने पड़ सकते हैं।

एक और बात यह भी सामने आ रहा है कि अलग-अलग शहरों में तत्काल गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए अलग-अलग कीमत होंगी। दरअसल, एजेंसियों के दाम में अंतर, सप्लाई चेन में खर्च आदि की वजह से दरों में अंतर होता है। 
 

Web Title: lpg gas cylinder tatkal booking service start soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे