एलपीजी सिलिंडर ले जा रहे ट्रक के इंजन में आग लगी

By भाषा | Updated: May 22, 2021 12:15 IST2021-05-22T12:15:48+5:302021-05-22T12:15:48+5:30

LPG cylinder carrying truck engine caught fire | एलपीजी सिलिंडर ले जा रहे ट्रक के इंजन में आग लगी

एलपीजी सिलिंडर ले जा रहे ट्रक के इंजन में आग लगी

ठाणे, 22 मई महाराष्ट्र में ठाणे शहर के कालवा में करीब 300 एलपीजी सिलिंडर लेकर जा रहे एक ट्रक के इंजन में आग लग गई। हालांकि यह आग मामूली थी और इसमें किसी के झुलसने की खबर नहीं है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक रायगढ़ के उरान से पालघर जिले के नालासोपारा जा रहा था।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि वाहन में 294 एलपीजी सिलिंडर रखे थे। यह घटना कालवा (पश्चिम) में वितावा रेलवे पुल के पास हुई।

अधिकारी ने कहा कि आग मामूली थी और इसमें किसी के झुलसने की खबर नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LPG cylinder carrying truck engine caught fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे