जस्टिस लोया मौत मामला में दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 12, 2018 07:49 IST2018-02-12T02:23:29+5:302018-02-12T07:49:49+5:30

जस्टिस लोया मौत मामले में याचिका दायर की गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट कोर्ट अगली सुनवाई आज (12 फरवरी) को होगी। लोया की मौत के बाद ये तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं।

loya death case next hearing february 12 in supreme court | जस्टिस लोया मौत मामला में दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

जस्टिस लोया मौत मामला में दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

जस्टिस लोया मौत मामले में याचिका दायर की गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट कोर्ट अगली सुनवाई आज (12 फरवरी) को होगी। लोया की मौत के बाद ये तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस मामले पर विपक्ष एक जुट होकर केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है।

 मामले पर कई याचिकाएं दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है। वही पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता तहसीन पूनावाला के वकील ने कहा कि जज लोया की बॉडी को मुंबई की जगह दूसरे जगह क्यों ले जाया गया जबकि पूरा परिवार मुम्बई में था, ईसीजी इस लिए नहीं हो पाई की मशीन खराब थी, ऐसे में बयान अपने आप में विरोधाभासी है।

 गौरतलब है कि जस्टिस लोया की मौत को जस्टिस दवे ने संदिग्ध माना है और उन्होंने इस मामले में स्वतंत्र जांच की मांग की है। वहीं, या चिकाकर्ता के वकील दुष्यन्त दवे ने कहा कि वो इस मामले में दो जजों समेत 11 गवाहों से जिरह करना चाहते हैं। वहीं 9 फरवरी को राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की थी।
 

Web Title: loya death case next hearing february 12 in supreme court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे