उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में प्रेमी युगल की मौत

By भाषा | Updated: March 20, 2021 14:55 IST2021-03-20T14:55:22+5:302021-03-20T14:55:22+5:30

Loving couple dies in Saharanpur district of Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में प्रेमी युगल की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में प्रेमी युगल की मौत

सहारनपुर, 20 मार्च उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में एक युवती के कथित रूप से जहर खा कर जान देने के बाद उसके प्रेमी ने भी फांसी लगा कर कथित रूप से अत्महत्या कर ली । इसके बाद आनन फानन मे प्रेमी युगल के परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

सहारनपुर के देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पीटीआई भाषा को बताया कि बेहट थाने के अब्दुल्लापुर में एक दलित किशोर का अपनी ही जाति की नाबालिग किशोरी से काफी समय से प्रेम सम्बध चल रहा था । उन्होंने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन इनके परिजन इसके लिये तैयार नही थे ।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी, इसके बाद उसे तुरन्त ही उपचार के लिये चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । शर्मा ने बताया कि किशोरी की मौत की सूचना जब उसके प्रेमी को मिली तो उसने भी गांव के पास ही एक पेड़ पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली ।

उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनो ने उनका अन्तिम सस्कार कर दिया । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Loving couple dies in Saharanpur district of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे