परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: October 10, 2021 17:26 IST2021-10-10T17:26:30+5:302021-10-10T17:26:30+5:30

Lover couple commits suicide by hanging after family refuses to marry | परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

इटावा (उत्तर प्रदेश), 10 अक्टूबर इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में परिजनों द्वारा शादी की अनुमति देने से इंकार करने पर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

ऊसराहार थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम भवन्तु पुरा में आज सुबह सड़क किनारे लगे पेड़ पर एक युवक और एक युवती के फाँसी पर लटके होने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को उतारा जिनकी पहचान भवन्तु पुरा निवासी कुलदीप (23) और मैनपुरी के गांव थाना कुर्रा निवासी राधिका उर्फ रीतू के रूप में हुई है।

गौतम ने बताया कि दोनों ही शव लड़की के दुप्पट्टे से फांसी पर लटके थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों द्वारा शादी की अनुमति देने से इंकार करने पर प्रेमी जोड़े ने यह कदम उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lover couple commits suicide by hanging after family refuses to marry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे