कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नकदी-गहनों की लूट
By भाषा | Updated: December 26, 2020 00:20 IST2020-12-26T00:20:33+5:302020-12-26T00:20:33+5:30

कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नकदी-गहनों की लूट
कोटद्वार, 25 दिसंबर उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में शुक्रवार को एक कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर अज्ञात हथियारबंद बदमाश उनके घर से लाखों रुपये की नकदी व गहने लूटकर ले गए।
कोटद्वार के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने ‘भाषा’ को बताया कि बदमाशों ने उद्योगपति प्रमोद प्रजापति के देवी मंदिर रोड सिताबपुर स्थित घर पर सुबह लगभग साढ़े छह बजे धावा बोला।
उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह प्रजापति की मां ने आज भी सुबह साढे छह बजे घर का दरवाजे खोला और तभी पांच हथियारबंद नकाबपोश युवक उनके घर में घुसे और परिजनों को बन्धक बना लिया तथा नकदी और गहने लूटकर ले गए, वारदात के समय उनके घर में उद्योगपति की वृद्ध माता के अलावा पत्नी और एक बेटी थी।
जोशी ने बताया कि लूट के सम्बन्ध में प्रजापति की ओर से तहरीर दी गई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मौके से फोरेंसिक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और बहुत जल्द लूट का खुलासा कर दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।