मतदान के लिए नहीं, प्याज खरीदने के लिए लगी है लंबी लाइन, कीमत सिर्फ 35 रु. प्रति किलो

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: November 30, 2019 09:37 AM2019-11-30T09:37:19+5:302019-11-30T10:09:09+5:30

बिस्कोमान के काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्याज खरीदने के लिए लोगों को लंबी पंक्तियों में लगना पड़ रहा है।

Long queues for onions from a Bihar State Cooperative Marketing Union Limited Biscomaun counter | मतदान के लिए नहीं, प्याज खरीदने के लिए लगी है लंबी लाइन, कीमत सिर्फ 35 रु. प्रति किलो

बिहार के आरा में प्याज खरीदने के लिए लगी लोगों की पक्ति। (फोटो- एएनआई)

Highlightsपटना और आरा में सस्ती दर पर प्याज खरीदने के लिए जन सैलाब उमड़ा है।बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (बिस्कोमान) 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेंच रहा है।

बिहार में किसानों को राहत सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले एक सहकारी संघ ने लोगों को सस्ती दर पर प्याज देने का वीणा उठाया है। बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (बिस्कोमान) 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेंच रहा है। बिस्कोमान के काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्याज खरीदने के लिए लोगों को लंबी पंक्तियों में लगना पड़ रहा है। 

बिस्कोमान के अधिकारियों को प्याज उपलब्ध कराने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सस्ती दर में प्याज खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े, जिससे व्यवस्था प्रबंधन में दिक्कत आई। 


नाराज भीड़ ने कथित तौर पर अधिकारियों पर पत्थरबाजी की। इससे बचने के लिए अधिकारियों ने हेलमेट पहने हुए हैं। एएनआई के मुताबिक, ''एक अधिकारी रोहित कुमार ने कहा, ''पत्थरबाजी और भगदड़ की घटनाएं हुई हैं। इससे बचने के लिए हमारे पर यही एक विकल्प था। हमें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है।''


बता दें कि देश के ज्यादातर हिस्सों से प्याज की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर खबरें हैं। दिल्ली-एनसीआर में सब्जी बाजारों में प्याज 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। सीजन में आमतौर पर यह 20-30 रुपये प्रति किलो मिलता है। प्याज महंगा होने के कारण लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है और उनकी रसोई की जरूरत प्रभावित हुई है।

Web Title: Long queues for onions from a Bihar State Cooperative Marketing Union Limited Biscomaun counter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे