LMOTY 2020: कोरोना महामारी में अनुकरणीय योगदान के लिए तात्याराव लहाने को 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड'

By उस्मान | Published: March 16, 2021 01:15 PM2021-03-16T13:15:43+5:302021-03-19T15:31:12+5:30

डॉक्टर लहाने ने महाराष्ट्र में कोरोना की जांच के लिए प्रयोगशालालाएं और डॉक्टर मुहैया कराये

LOMTY 2020: Tatyarao Pundlikrao Lahane Maharashtrian of the year 2020 award winner profile | LMOTY 2020: कोरोना महामारी में अनुकरणीय योगदान के लिए तात्याराव लहाने को 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड'

डॉक्टर तात्याराव लहाने

कोरोना वायरस महामारी के दौरान अनुकरणीय योगदान के लिए डॉक्टर तात्याराव लहाने को 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020' से सम्मानित किया गया है. 

महाराष्ट्र में कोरोना की शुरुआत हुई तब केवल तीन प्रयोगशालाओं में कोविड जांच होती थी. आज महाराष्ट्र में 546 प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच हो रही है. इसका पूरा श्रेय चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉक्टर तात्याराव लहाने को जाता है.

कौन हैं तात्याराव लहाने

लहाने महाराष्ट्र में मेडिकल एज्युकेशन के डायरेक्टर हैं. लहाने ने दिन-रात एक कर महाराष्ट्र के अनेक स्थानों पर कोरोना जांच की व्यवस्था करवाई. जिससे मरीजों की पहचान करने में सहायता हुई. इसी अवधि में आपने पूरे राज्य को 10890 डॉक्टर उपलब्ध कराए. 

क्यों किया गया सम्मानित

तीसरे वर्ष में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 2917 डॉक्टर्स की सेवा अलग-अलग कोरोना अस्पतालों को दिलवाई. इसके साथ ही तीसरे वर्ष में पढ़कर कर पास हुर्इं छह हजार नर्सों को भी आपने सेवा के लिए उपलब्ध करवाया. 

कोरोना को मात देने के लिए रेमडेसिवीर, फेविपिरावीर, टोसिलिजुमैब जैसी दवाइयां पहुंच के बाहर थीं. मगर आपके प्रयासों से महाराष्ट्र में न केवल ये दवाइयां महाराष्ट्र में उपलब्ध हुर्इं, बल्कि उनकी कीमत भी देश में सबसे कम रही. 

केंद्र की तरह ही महाराष्ट्र में भी आयुष टास्क फोर्स डॉ लहाने की अध्यक्षता में तैयार किया गया. जिसके माध्यम से राज्य में 950 इम्युनिटी सेंटर्स की स्थापना की गई. आपने कोरोना की मृत्यु दर को कम करने के लिए रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना पीड़ितों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाया. 

जिससे सभी तरफ एक जैसा इलाज हुआ और मृत्यु दर पर नियंत्रण बना रहा है. चिकित्सा के क्षेत्र में असाधारण सेवाओं के लिए डॉ तात्याराव लहाने को लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द इयर पुरस्कार देते हुए हमें हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है.

Web Title: LOMTY 2020: Tatyarao Pundlikrao Lahane Maharashtrian of the year 2020 award winner profile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे