LMOTY 2020: सज्‍जन जिंदल को गरीबों की मदद करने के लिए 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड'

By उस्मान | Published: March 16, 2021 03:06 PM2021-03-16T15:06:26+5:302021-03-19T15:31:33+5:30

सज्जन जिंदल के फाउंडेशन ने अब तक करीब दल लाख लोगों की मदद की है

LOMTY 2020: Sajjan Jindal Maharashtrian of the year 2020 award winner profile | LMOTY 2020: सज्‍जन जिंदल को गरीबों की मदद करने के लिए 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड'

सज्जन जिंदल

देश की दूसरी सबसे बड़ी स्‍टील कंपनी जेएसडब्‍ल्यू स्टील यानि जिंदल स्‍टील वर्क्‍स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर सज्‍जन जिंदल को उनके फाउंडेशन द्वारा करीब दस लाख लोगों की मदद करने के लिए 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020' से सम्मानित किया गया है. 

सज्‍जन जिंदल कौन हैं
 कारोबारी घराने से ताल्लुक रखते हैं. वे हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे और देश के मशहूर बिजनेसमैन ओपी जिंदल और सावित्री जिंदल के बेटे हैं तथा कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल के सबसे छोटे भाई हैं. 

आपने बेंगलुरु के एमएस रमैय्या इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी से मै‍केनिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल कर पारिवारिक कारोबार की जिम्मेदारी संभाली. वर्तमान में आप करीब 14,700 करोड़ रुपए के ग्रुप के चेयरमैन हैं. 

उनका ग्रुप आज स्‍टील के अलावा एनर्जी जैसे कई अहम क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी रखता है. फोर्ब्‍स के मुताबिक जिंदल परिवार की संपत्ति अब करीब 5.1 बिलियन डॉलर की है. 

केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति पर गहरी आस्था रखने वाले सज्जन जिंदल को अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, जिनमें सीईओ ऑफ द इयर-2019, बेस्ट सीईओ अवार्ड-2019, आउटस्टेंडिंग बिजनेस लीडर, जेआरडी टाटा पुरस्कार, भारत सरकार के 2014- नेशनल मेटलर्जिस्ट अवार्ड : इंडस्ट्री आदि प्रमुख हैं. 

आप विश्व स्टील एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और भारत स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. आप जेएसडब्‍ल्यू फाउंडेशन के माध्यम से गरीबों की मदद करते हुए समाज कल्याण के अनेक कार्यक्रमों को अंजाम देते हैं. 

अब तक फाउंडेशन ने करीब दस लाख लोगों की सहायता की है. आप इंडियन इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैटल के काउंसिल मेंबर हैं. देश के एक फौलादी व्यक्तित्व को लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द इयर पुरस्कार देते हुए हमें हृदय से आनंद का अनुभव हो रहा है.

Web Title: LOMTY 2020: Sajjan Jindal Maharashtrian of the year 2020 award winner profile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे