अरुणाचल प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के दो मंत्री और छह विधायक मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में मंगलवार को शामिल हो गए।
प्रदेश के गृहमंत्री के वई ने नेशनल पीपल्स पार्टी में शामिल होने पर कहा, अगर बीजेपी सही पार्टी होती तो मैं उन्हीं के लिए काम कर रहा होता। बीजेपी कहती है कि उनके लिए देश पहले और पार्टी दूसरे नंबर और व्यक्ति तीसरी नंबर पर है। लेकिन वह वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं। हमारा राज्य धर्मनिरपेक्ष है और बीजेपी एक धर्म-विरोधी पार्टी।'
नेशनल पीपल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थॉमस संगमा ने कहा, 'आठ मौजूदा विधायकों-मंत्रियों का अपनी पार्टी में स्वागत कर बेहद खुश हूं। पार्टी किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी। बीजेपी की विचारधारा सही नहीं है।वह धर्मनिरपेक्ष पार्टी नहीं है।'