राहुल का पीएम मोदी पर तंज, ट्विटर पर शेयर किया 'Modilie' डोमेन, कहा-डिक्शनरी में जुड़ा नया शब्द

By स्वाति सिंह | Published: May 16, 2019 10:55 AM2019-05-16T10:55:20+5:302019-05-16T10:55:20+5:30

बुधवार को राहुल गांधी ने एक मॉर्फ्ड इमेज शेयर की थी। इस इमेज में एक शब्द सर्च किया हुआ दिखाया गया था

loksabha elections 2019: Rahul Gandhi Taunts PM modi With 'Modilie', saying that new word added in the dictionary | राहुल का पीएम मोदी पर तंज, ट्विटर पर शेयर किया 'Modilie' डोमेन, कहा-डिक्शनरी में जुड़ा नया शब्द

राहुल ने जो इमेज शेयर की थी उसमें संज्ञा को बार-बार बदलने वाला शब्द बताया गया है।

Highlightsराहुल ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा। इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही पीएम मोदी के सभी कथित झूठे भाषणों की लाइन लिखी है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं। राहुल ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक डोमेन 'Modilie (मोदीलाई) ' शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'मोदी लाई' (modilies) एक नया शब्द है जो दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय है। अब यहां एक वेबसाइट भी है इसमें सबसे अच्छे modilies की सूची है।'

इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही पीएम मोदी के सभी कथित झूठे भाषणों की लाइन लिखी है। इसके साथ ही उनका फैक्ट भी वहां लिखा गया है।  

इससे पहले बुधवार को राहुल ने एक मॉर्फ्ड इमेज शेयर की थी। इस इमेज में एक शब्द सर्च किया हुआ दिखाया गया था 'Modilie'। इसके साथ ही राहुल ने लिखा था कि अब अंग्रेजी डिक्शनरी में एक नया शब्द जुड़ गया है। इसका स्नैपशॉट नीचे है और एक स्माइली भी बनाया था।'

राहुल ने जो इमेज शेयर की थी उसमें संज्ञा को बार-बार बदलने वाला शब्द बताया गया है। इसका मतलब बताया गया था कि ऐसा झूठ जो आदतन बोला जाता हो। हालांकि यह तस्वीर असली नहीं बल्कि एक एडिटेड थी। 

बता दें कि इससे पहले साल 2017 में राहुल गांधी ने अरुण जेटली को Mr. Jaitlie (मिस्टर जेटलाई) लिख चुके हैं। 

Web Title: loksabha elections 2019: Rahul Gandhi Taunts PM modi With 'Modilie', saying that new word added in the dictionary