ममता बनर्जी के साथ आईं मायावती, कहा-जानबूझ कर टारगेट कर रहे हैं मोदी-शाह

By स्वाति सिंह | Published: May 16, 2019 10:14 AM2019-05-16T10:14:25+5:302019-05-16T10:19:24+5:30

मायावती ने कहा 'चुनाव आयोग ने आज रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल ने चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है, क्योंकि पीएम मोदी की आज दो रैलीयां हैं। अगर आयोग को रोक लगानी ही थी तो आज सुबह से क्यों नहीं लगाया'। 

loksabha elections 2019: Mayawati upported Mamata banarji saying that- PM Modi-amit Shah is targeting | ममता बनर्जी के साथ आईं मायावती, कहा-जानबूझ कर टारगेट कर रहे हैं मोदी-शाह

चुनाव आयोग ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ने पर भी खेद जताया है।

Highlightsचुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया। 19 मई को पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।

पश्चिम बंगाल में चल रहे तनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है। मायावती ने कहा 'यह साफ़ तौर से देखा जा सकता है कि पीएम मोदी और अमित शाह ममता बनर्जी की सरकार को जानबूझ कर निशाना बना रहे हैं। यह बहुत ही खतरनाक और अन्यायपूर्ण प्रवृत्ति है, जो किसी भी देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है। 

उन्होंने आगे कहा 'चुनाव आयोग ने आज रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल ने चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है, क्योंकि पीएम मोदी की आज दो रैलीयां हैं। अगर आयोग को रोक लगानी ही थी तो आज सुबह से क्यों नहीं लगाया, यह अनुचित है। चुनाव आयोग भी दबाव में काम कर रहा है।'

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान बढ़ती हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया। आयोग ने कहा कि कल (गुरुवार 16 मई) रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार नहीं होगा। यानी पश्चिम बंगाल में  17 मई की शाम को चुनाव प्रचार खत्म होने वाल था लेकिन अब 16 मई की रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार नहीं होगा। राज्य में हो रही हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आर्टिकल 324 का इस्तेमाल करते हुए ये फैसला सुनाया है

चुनाव आयोग ने ईश्चरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। 19 मई को पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ने पर भी खेद जताया है। चुनाव आयोग ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार द्वारा विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ने वाले आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।

Web Title: loksabha elections 2019: Mayawati upported Mamata banarji saying that- PM Modi-amit Shah is targeting



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.