बिहारः लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर सबकी नजरें महागठबंधन पर, बैठक में नही बुलाए जाने पर वाम मोर्चा हुआ नाराज

By एस पी सिन्हा | Published: March 13, 2019 05:27 PM2019-03-13T17:27:55+5:302019-03-13T17:28:26+5:30

लोकसभा चुनाव 2019ः दिल्ली में बुलाई गई महागठबंधन की बैठक में वामदल को शामिल नहीं किये जाने पर भाकपा (सीपीआई) के राज्‍य सचिव सत्‍यनारायण सिंह ने नाराजगी जताई है.

loksabha chunav 2019: mahagathbandhan seat sharing for Bihar | बिहारः लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर सबकी नजरें महागठबंधन पर, बैठक में नही बुलाए जाने पर वाम मोर्चा हुआ नाराज

फाइल फोटो।

लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही बिहार में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. राष्‍ट्रीय दलों के साथ ही क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनावी गठजोड़ को अंजाम तक पहुंचाने में जुट गई हैं. बिहार में सबकी नजरें महागठबंधन पर टिकी हैं. राजद और कांग्रेस में सीटों को लेकर जारी खींचतान के चलते स्थिति और दिलचस्‍प हो गई है. दोनों बड़ी पार्टियों के वरिष्‍ठ नेताओं की ओर से बाबत तल्‍ख बयान सामने आ चुके हैं. 

इस बीच, दिल्ली में बुलाई गई महागठबंधन की बैठक में वामदल को शामिल नहीं किये जाने पर भाकपा (सीपीआई) के राज्‍य सचिव सत्‍यनारायण सिंह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि उचित सीट नहीं मिलने की स्थिति में अकेले चुनाव लड़ने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में 17 तारीख को स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई है. उचित सीट नहीं मिलने पर इस बैठक पर सीपीआइ बडा फैसला ले सकती है. 

जानकारी के मुताबिक, सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में महागठबंधन की बैठक बुलाई गई है. इसमें कांग्रेस, राजद, हम, रालोसपा आदि पार्टियों के नेता व प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. वहीं, राजद-कांग्रेस की अगुआई वाले महागठबंधन के संभावित उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट सामने आई है. 

सूत्रों की मानें तो इस पहली लिस्‍ट में राजद के 7 और कांग्रेस के 5 नेताओं को विभिन्‍न सीटों से प्रत्‍याशी बनाया जा सकता है. वहीं, हम, रालोसपा और लोकतांत्रिक जनता दल के एक-एक प्रत्‍याशी को टिकट मिल सकता है. पहली लिस्‍ट में शरद यादव का नाम भी शामिल है. 
राजद के संभावित उम्‍मीदवारों में मीसा भारती (पाटलिपुत्र सीट), रघुवंश प्रसाद सिंह (वैशाली), जगदानंद सिंह (बक्‍सर), लालू के समधी चंद्रिका राय (सारण), तनवीर हसन (बेगूसराय), हिना शहाब (सिवान) और सरफराज आलम (अररिया) के नाम शामिल हैं. 

वहीं, कांग्रेस की ओर से मीरा कुमार (सासाराम), तारिक अनवर (कटिहार), रंजीता रंजन (सुपौल), अशोक राम (समस्‍तीपुर) और निखिल कुमार (औरंगाबाद) को उम्‍मीदवार बनाया जा सकता है. महागठबंधन की पहली संभावित लिस्‍ट में हिन्‍दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी को गया से उम्‍मीदवार बनाया जा सकता है. 

एनडीए से नाता तोड़ने वाले रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. नवगठित लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव मधेपुरा से महागठबंधन के उम्‍मीदवार हो सकते हैं.

Web Title: loksabha chunav 2019: mahagathbandhan seat sharing for Bihar