Lokmat Parliamentary Awards 2023: लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव में बोले सचिन पायलट- '95 फीसदी रेड विपक्ष के नेताओं पर होते हैं'

By धीरज मिश्रा | Published: February 6, 2024 12:05 PM2024-02-06T12:05:53+5:302024-02-06T12:09:26+5:30

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि आज 95 फीसदी रेड विपक्षी नेताओं पर क्यों होते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि यह रेड एक भी सत्तापक्ष वाले नेताओं पर क्यों नहीं होते हैं

Lokmat Parliamentary Awards Sachin Pilot said Why 95 percent raids done only on opposition leaders | Lokmat Parliamentary Awards 2023: लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव में बोले सचिन पायलट- '95 फीसदी रेड विपक्ष के नेताओं पर होते हैं'

Photo credit twitter

Highlightsसचिन पायलट ने कहा आज 95 फीसदी रेड विपक्षी नेताओं पर क्यों होते हैंदेश की जनता देख रही है कि कैसे ईडी, सीबीआई का गलत इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जा रहा हैचुनाव से पहले लोग पार्टी छोड़ते हैं, समय बताएगा उनका फैसला सही था या नहीं

Lokmat Parliamentary Awards 2023: सर्वाधिक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित ‘लोकमत’ संसदीय पुरस्कारों का पांचवां पुरस्कार समारोह आज दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। 'लोकमत' संसदीय पुरस्कार वितरण समारोह से पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 'लोकमत' नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।

 'धर्म और जाति में उलझा लोकतंत्र' विषय पर विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि आज 95 फीसदी रेड विपक्षी नेताओं पर क्यों होते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि यह रेड एक भी सत्तापक्ष वाले नेताओं पर क्यों नहीं होते हैं। देश की जनता देख रही है कि कैसे ईडी, सीबीआई का गलत इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले लोग पार्टी छोड़ते हैं, समय बताएगा उनका फैसला सही था या नहीं, एक विचारधारा होती है किसी के साथ नाराजगी हो सकती है। दिकक्तें आती हैं लेकिन जो आपकी विचारधारा है अगर आप उसे बाहर जाते हैं तो आपकी मर्जी। 

बता दें कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष, सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली की शिक्षा, लोकनिर्माण और बिजली मंत्री आतिशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी वक्ताओं में शामिल हैं।

बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार, 6 फरवरी को नई दिल्ली में जनपथ रोड पर स्थित डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न होने जा रहा है। इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डॉ. फारूक अब्दुल्ला, डॉ. सुभाष कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले मौजूद रहेंगे।

Web Title: Lokmat Parliamentary Awards Sachin Pilot said Why 95 percent raids done only on opposition leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे