पीएम मोदी ने 'लोकमत संसदीय पुरस्कार' के आयोजन के लिए की लोकमत समूह की प्रशंसा
By उस्मान | Updated: December 13, 2018 13:50 IST2018-12-13T13:06:05+5:302018-12-13T13:50:46+5:30
Lokmat Parliamentary Awards 2018: पीएम मोदी ने कहा, 'अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जन प्रतिनिधियों का प्रोत्साहन लोकमत पत्र समूह का अच्छा प्रयास है। समारोह में सम्मानित एंव पुरुष्कृत किए जा रहे सभी सांसदों को बधाई और शुभकामनाएं।'

लोकमत संसदीय पुरस्कार 2018
लोकतंत्र की मजबूती में अहम योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए लोकमत समूह द्वारा आयोजित 'लोकमत संसदीय पुरस्कार' (Lokmat Parliamentary Awards 2018) समारोह के आयोजन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की है। उपराष्ट्रपति एम। वेंकैया नायडू के हाथों दिए जाने वाले पुरस्कार समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, 'जनता और जनप्रतिनिधि के बीच सतत संवाद स्वस्थ लोकतंत्र की आधारभूत आवश्यकता है। अपने संसदीय क्षेत्र और वहां के लोगों के विकास के लिए जन प्रतिनिधि संसद में उनसे जुड़े मुद्दों और उनकी आवाज को बुलंद करते हैं। संसद में राष्ट्रहित के विभिन्न विषयों पर उनके दूरगामी परिणामों को ध्यान में रखकर जिस प्रकार चर्चा होती है वह देश को विकास के पथ पर आगे ले जाती है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जन प्रतिनिधियों का प्रोत्साहन लोकमत पत्र समूह का अच्छा प्रयास है। समारोह में सम्मानित एंव पुरुष्कृत किए जा रहे सभी सांसदों को बधाई और शुभकामनाएं।'
समारोह 15, जनपथ पर स्थित डॉ। आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के सभागृह में शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा 'लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव' का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा।
इन दोनों ही कार्यक्रमों को हमारे साशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटरऔरlokmatnews।in व lokmat।com पर लाइव देखा जा सकता है।
