Lokmat Parliamentary Awards 2018: उमर अब्दुल्ला ने माना, PM मोदी ने की पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने की कोशिश

By स्वाति सिंह | Updated: December 13, 2018 15:09 IST2018-12-13T15:09:03+5:302018-12-13T15:09:03+5:30

लोकमत के दिल्ली संस्करण की पहली सालगिरह पर पुरस्कार वितरण से पूर्व 'राष्ट्रीय राजनीति में क्षेत्रीय दलों की दस्तक' विषय पर 'लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव' का आयोजन किया गया है।

Lokmat Parliamentary Awards 2018: Omar Abdullah admits, PM Modi tried to improve relations with Pakistan | Lokmat Parliamentary Awards 2018: उमर अब्दुल्ला ने माना, PM मोदी ने की पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने की कोशिश

Lokmat Parliamentary Awards 2018: उमर अब्दुल्ला ने माना, PM मोदी ने की पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने की कोशिश

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस मुखिया उमर अब्दुल्ला ने माना की पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध करने की कोशिश की। लोकमत नेशनल कॉन्फ्रेंस में आए उमर अब्दुल्ला ने कई मुद्दों पर बातचीत की।उन्होंने कहा 'मैं मानता हूं कि शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से अच्छे संबंध के लिए बहुत कोशिश की।लेकिन पाकिस्तान की इमरान सरकार से दोस्ती की कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए। क्योंकि जब-जब हमने दोस्ती के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है तब हमें सिर्फ हमें धोखा ही मिला है। 

अभी हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों में बीजेपी की हाल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।उन्होंने कहा 'मोदी ज्यादा बोलते हैं सुनते कम है, यही वजह है मोदी जी के हार की। देश के हर वर्ग में गुस्सा है। पूरा देश मोदी जी की वजह से नाराज है, बीजेपी कि जो हार हई है, वो किसी ने नहीं सोची थी। उन्होंने आगे कहा 'बीजेपी सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा है। किसान से लेकर देश की हर जनता नाराज है।जब हर हार के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं तब हर जीत के लिए राहुल गांधी ही जिम्मेदार होंगे।'

बता दें कि लोकमत के दिल्ली संस्करण की पहली सालगिरह पर पुरस्कार वितरण से पूर्व 'राष्ट्रीय राजनीति में क्षेत्रीय दलों की दस्तक' विषय पर 'लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव' का आयोजन किया गया है। दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने वाली कॉन्क्लेव में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से बातचीत होगी।

Web Title: Lokmat Parliamentary Awards 2018: Omar Abdullah admits, PM Modi tried to improve relations with Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे