हेमा मालिनी को मिल रहा है बेस्ट डेब्यू वीमेन पार्लियामेंट्रियन अवॉर्ड, यहां पढ़े फिल्मों से राजनीति तक का सफर
By मेघना वर्मा | Updated: December 13, 2018 14:42 IST2018-12-13T14:42:36+5:302018-12-13T14:42:36+5:30
हेमा की पहली फिल्म तमिल भाषा में थी। बस यहीं से शुरू हुआ इनका बॉलीवुड का सफर। अपने दमदार अभिनय और अदाओं से हेमा मालिनी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

हेमा मालिनी को मिल रहा है बेस्ट डेब्यू वीमेन पार्लियामेंट्रियन अवॉर्ड, यहां पढ़े फिल्मों से राजनीति तक का सफर
हजारों दिलों की ड्रीम गर्ल और 70 की दशक में लोगों का मन जीत लेने वाली हेमा मालिनी का फिल्मी और राजनैतिक दोनों सफर ही रोमांचक है। खूबसूरती की मलिका हेमा मालिनी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है बल्कि अपने राजनीतक दांव पेंच के लिए भी जानी जाती हैं।
इस बार लोकमत की ओर से हेमा मालिनी को बेस्ट डेब्यू वीमेंन पार्लियामेंट्रियन के खिताब से नवाजा जा रहा है। आइए डालते हैं हेमा मालिनी के फिल्मी और राजनैतिक सफर पर एक सरसरी नजर।
फिल्म शोले की बसंती से लोगों के दिलों में घर करने वाली हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में हुआ था। चेन्नई में पढ़ाई पूरी करके हेमा मालिनी अपने सपनों यानी फिल्मों की ओर चली आईं।
हेमा की पहली फिल्म तमिल भाषा में थी। बस यहीं से शुरू हुआ इनका बॉलीवुड का सफर। अपने दमदार अभिनय और अदाओं से हेमा मालिनी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
फिल्मी दुनिया में अपना योगदान देने के बाद हेमा मालिनी ने समाज सेवा की ओर अग्रसर हो गईं। लोगों की मदद को और समाज के विकास के लिए उन्होंने राजनीति में भी प्रवेश किया। साल 2004 में हेमा मालिनी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं।
बीजेपी के सहयोग से ही वह राज्य सभी की सदस्य बनीं। साल 2004 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी की नियुक्त उम्मीदवार थी। मार्च 2010 में हेमा बीजेपी की जनरल सेक्रेटरी बन गई। वर्तमान में हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं।