लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह 2019 का आयोजन आज दिल्ली में, उप राष्ट्रपति करेंगे 8 सांसदों का सम्मान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 10, 2019 07:33 AM2019-12-10T07:33:16+5:302019-12-10T09:36:12+5:30

लोकसभा एवं राज्यसभा से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ सांसद, सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद और प्रथम बार संसद पहुंची सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद को सम्मानित किया जाएगा.

Lokmat parliamentary award ceremony 2019 to be held in Delhi today, Vice President will honor 8 MPs | लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह 2019 का आयोजन आज दिल्ली में, उप राष्ट्रपति करेंगे 8 सांसदों का सम्मान

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

Highlights2018 में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, एन. के. प्रेमचंद्रन, निशिकांत दुबे, सुष्मिता देव, रमादेवी, मीनाक्षी लेखी और हेमा मालिनी को दिए गए थे. 2017 में ही लोकमत संसदीय अवॉर्ड की शुरुआत राजधानी दिल्ली में की गई थी.

संसद के दोनों सदनों में अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाले चुनिंदा सांसदों को सम्मानित करने के लिए लोकमत समाचार पत्र समूह द्वारा हर वर्ष की तरह लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह 2019 का आयोजन किया जा रहा है.

यह सम्मान उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में शाम 7 बजे प्रदान किए जाएंगे. इस समारोह में लोकसभा एवं राज्यसभा के चार-चार चुनिंदा सांसदों को सम्मानित किया जाएगा. जिनका चयन शरद पवार की अध्यक्षता वाली 9 सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया गया है.

जिन श्रेणियों में पुरस्कार दिया जाना है उनमें लोकसभा एवं राज्यसभा से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ सांसद, सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद और प्रथम बार संसद पहुंची सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद को सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह से पूर्व दोपहर 2 बजे से आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के भीम सभागार में ही कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है. जिसका विषय है 'भारतीय राजनीति में क्षेत्रीय दलों की भूमिका'.

इस विषय पर विचार रखने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर, एआईएमआईएम के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम शामिल हैं. लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह वर्ष-2017 में प्रारंभ किया गया था. जिसके बाद से लगातार इस समारोह का आयोजन किया जाता रहा है.

2018 में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, एन. के. प्रेमचंद्रन, निशिकांत दुबे, सुष्मिता देव, रमादेवी, मीनाक्षी लेखी और हेमा मालिनी को दिए गए थे. जबकि पहली बार शरद यादव, शरद पवार, सीताराम येचुरी, गुलाम नबी आजाद, जया बच्चन, कनिमोझी, रजनी पाटिल, छाया वर्मा को प्रदान किए गए थे.

इन पुरस्कारों की कल्पना लोकमत पत्र समूह के अध्यक्ष विजय दर्डा द्वारा की गई. जिसका प्रयोग उन्होंने महाराष्ट्र की पंचायतों से प्रारंभ कर विधानमंडल दल तक किया. अपार सफलता के बाद 2017 में ही लोकमत संसदीय अवॉर्ड की शुरुआत राजधानी दिल्ली में की गई. 

Web Title: Lokmat parliamentary award ceremony 2019 to be held in Delhi today, Vice President will honor 8 MPs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे