Lokmat National Media Conclave: नागपुर में लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन, विषय- 'क्या भारतीय मीडिया का पूरी तरह धुव्रीकरण हो गया है?', देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2023 19:09 IST2023-04-02T15:32:18+5:302023-04-02T19:09:55+5:30

'लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव' का आयोजन आज नागपुर में किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव का विषय है- 'क्या भारतीय मीडिया का पूरी तरह धुव्रीकरण हो गया है?'

Lokmat National Media Conclave being organized in Nagpur, topic- 'Has the Indian media been completely polarised, watch live | Lokmat National Media Conclave: नागपुर में लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन, विषय- 'क्या भारतीय मीडिया का पूरी तरह धुव्रीकरण हो गया है?', देखें

नागपुर में लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन

नागपुर: वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी एवं लोकमत के संस्थापक संपादक जवाहरलाल दर्डा की जन्मशताब्दी एवं लोकमत नागपुर संस्करण के स्वर्ण महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आज 'लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव' का आयोजन किया जा रहा है। इस नेशनल कॉन्क्लेव का विषय है- 'क्या भारतीय मीडिया का पूरी तरह धुव्रीकरण हो गया है?' इस कॉन्क्लेव का आयोजन नागपुर के रामदासपेठ स्थित होटल सेंटर प्वाइंट में किया जा रहा है। 

Lokmat National Media Conclave LIVE: लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव, यहां देखें लाइव

इस आयोजन में मीडिया से जुड़े कई नामी चेहरे अपने विचार रखेंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उनकी प्रमुख उपस्थिति में लोकमत मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. विजय दर्डा इस कॉन्क्लेव की अध्यक्षता करेंगे। इस मीडिया कॉन्क्लेव का उद्घाटन राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य एवं मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार करेंगे।

इस कॉन्क्लेव में एएनआई यानी एशियन न्यूज इंटरनेशनल की संपादक स्मिता प्रकाश, टाइम्स नेटवर्क की समूह संपादक नाविका कुमार, लोकमत मीडिया ग्रुप के समूह संपादक विजय बाविस्कर, न्यूज 18 इंडिया के प्रबंध संपादक अमीष देवगण, एबीपी के राष्ट्रीय संपादक विकास भदौरिया, न्यूज 18 लोकमत के संपादक आशुतोष पाटिल, पंजाब केसरी और नवोदया टाइम्स के कार्यकारी संपादक अकू श्रीवास्तव, राज्य सूचना आयुक्त राहुल पांडे, वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकमत समाचार के प्रथम संपादक एस. एन. विनोद, हिंदुस्तान टाइम्स के सहयोगी संपादक प्रदीप मैत्र, एबीपी माझा की उप-कार्यकारी संपादक सरिता कौशिक इस कॉन्क्लेव में अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस कॉन्क्लेव के प्रथम सत्र के मॉडरेटर लोकमत डिजिटल न्यूज के संपादक आशीष जाधव और द्वितीय सत्र के मॉडरेटर लोकमत समाचार, नई दिल्ली के सहयोगी संपादक संजय शर्मा होंगे।

इस कार्यक्रम में विदर्भ के 300 से अधिक पत्रकार आएंगे। लोकमत मीडिया समूह की ओर से खासतौर पर पत्रकारों के लिए आयोजित किया गया यह पहला नेशनल कॉन्क्लेव है। इस कॉन्क्लेव के जरिए विदर्भ के पत्रकारों को एक महत्वपूर्ण विषय पर राष्ट्रीय स्तर के नामी पत्रकारों के विचार सुनने का मौका मिलेगा। इस कॉन्क्लेव में विदर्भ के सभी 11 जिलों से 300 से अधिक पत्रकार उपस्थित रहेंगे।

Web Title: Lokmat National Media Conclave being organized in Nagpur, topic- 'Has the Indian media been completely polarised, watch live

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे