Lokmat National Conclave: दर्शक द्वारा मेवात मर्डर केस और शिक्षा पर 18 फीसदी जीएसटी वाले सवाल पर क्या बोले अनुराग ठाकुर, काला धन वापस लाने पर कही यह बात

By आजाद खान | Published: March 14, 2023 03:52 PM2023-03-14T15:52:55+5:302023-04-28T14:52:14+5:30

लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव में शामिल एक दर्शक ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से तीन सवाल पूछे है। दर्शक मेवात मर्डर केस और शिक्षा पर 18 फीसदी जीएसटी लगने का सवाल करते हुए केंद्रीय मंत्री से यह भी पूछा है कि अभी तक देश का काला धन वापस क्यों नहीं आया है।

Lokmat National Conclave What did Anurag Thakur say on Mewat murder case 18 percent GST on education black money audience | Lokmat National Conclave: दर्शक द्वारा मेवात मर्डर केस और शिक्षा पर 18 फीसदी जीएसटी वाले सवाल पर क्या बोले अनुराग ठाकुर, काला धन वापस लाने पर कही यह बात

Lokmat National Conclave: दर्शक द्वारा मेवात मर्डर केस और शिक्षा पर 18 फीसदी जीएसटी वाले सवाल पर क्या बोले अनुराग ठाकुर, काला धन वापस लाने पर कही यह बात

Highlightsलोकमत नेशनल कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हिस्सा लिया है। इस दौरान एक दर्शक द्वारा उनसे तीन सवाल पूछे गए थे। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने सवालों का जवाब देते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना भी साधा है।

Lokmat National Conclave: दिल्ली में आज आयोजित हो रहे लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल है। ऐसे में कॉन्क्लेव में एंकर के सवालों का जवाब देने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वहां मौजूद दर्शकों के भी सवाल के जवाब दिए है। इस दौरान एक युवक ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से तीन सवाल पूछे है। युवक ने राजस्थान के मेवात में हुए दो मुस्लिम युवकों की हत्या पर अपना पहला सवाल पूछा है। 

युवक ने सवाल पूछते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले मेवात में दो लोगों को जिंदा जला दिया गया था, उस समय कानून कहां था या आपकी सरकार कहां थी। इस पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा है कि जब हमारे पीएम ने कहा है कि कानून को अपने हाथ में कोई नहीं ले सकता है। जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा है कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है और उस पर कोर्ट अपना निर्णय देगा। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निर्भया कांड का भी जिक्र किया

इस पर बोलते हुए उन्होंने निर्भया कांड का भी जिक्र किया है और कहा है कि जिस तरह 2012 में हम लोग सड़क पर उतरे थे और कड़ा कानून बनाने का काम हुआ था। ऐसे में कितनी वर्ष के बाद आरोपियों को सजा मिली है।  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार, इस तरह के केस में समय लगता है। उन्होंने यह भी कहा है कि मेवात मर्डर केस में निक्षपक्ष जांच होगी और कानून आरोपियों को दंड देगा। 

18 फीसदी जीएसटी वाले सवाल पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री

वहीं युवक व दर्शक द्वारा शिक्षा पर 18 फीसदी जीएसटी वाले सवाल पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि बीजेपी ने 18 फीसदी जीएसटी नहीं लगाया है। उनके अनुसार, इस जीएसटी में राज्यों की भी भूमिका होती है। ऐसे में अगर राज्य इस बात पर राजी हो जाए कि उन्हें जीएसटी शिक्षा पर 18 फीसदी नहीं करनी है तो इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि क्यों नहीं राज्य इस बात पर राजी होती है। 

वहीं केंद्रीय मंत्री दर्शक द्वारा काला धन वापस लाने वाले सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे इसका जवाब देने ही वाले थे कि अनाउंसर द्वारा यह एलान किया गया है कि उनके संबोधन का समय खत्म हो गया है। इस हालत में यह सवाल बिना जवाब का ही रह गया है। 

Web Title: Lokmat National Conclave What did Anurag Thakur say on Mewat murder case 18 percent GST on education black money audience

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे