लोकमत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टार्टअप आईएआईआर टेक्नोलॉजीस में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करते हुए रणनीतिक निवेश किया है। आईएआईआर के विभिन्न उत्पादों में मुख्य रूप से टीवी (24 इंज से 75 इंच तक), मोबाइल फोन और मोबाइल एसेसरीज शामिल है। निवेश की पूंजी से वितरण को बढ़ावा देने के साथ ही नए उत्पाद विकास और ब्रांड को मजबूत किया जाएगा।
इस निवेश के बारे में बात करते हुए लोकमत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त संचालक और संपादकीय संचालक ऋषि दर्डा ने कहा, '' हम स्मार्ट टीवी की बिक्री में बढ़ोतरी की संभावनाएं देख रहे हैं। विभिन्न प्लेटफार्म पर डिजिटल विषय में हो रही लगातार वृद्धि और शहरी व ग्रामीण भारत की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के मद्देनजर बेहतर वितरण ने निश्चित रूप से मदद मिलेगी।''
ऋषि दर्डा ने कहा, ''आईएआईआर टेक्नोलॉजीस के संस्थापक और सीईओ रविंदर सिंह जौहर एक सफल बिजनेस मैन हैं। इस उपक्रम को राष्ट्रीय कंज्यूमर ब्रांड के रूप में विकिसित करने के लिए उनके साथ साझेदारी करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं।''
रविंदर सिंह जौहर ने कहा, लोकमत समूह के साथ जुड़कर हम भी बहुत खुश हैं। ग्रोथ कैपिटल के अलावा मैं यह देख रहा हूं कि मार्केटिंग और ब्रांड बिल्डिंग में मदद और मार्गदर्शन में लोकमत बड़ी भूमिका निभा सकता है।
बहुआयामी मीडिया हाउस के रूप में अपनी पहचान मजबूत बनाते हुए लोकमत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने केवल प्रकाशन में ही नहीं बल्कि ब्रॉडकास्ट, डिजिटल, मनोरंजन और ब्रांड सोल्यूशन्स में भी तेजी से उभरा है।