शिवराज सिंह चौहान का छलका दर्द, कहा- 'जिस मध्य प्रदेश को प्यार से बनाया, कांग्रेस ने 4 महीने में बर्बाद कर दिया'

By राजेंद्र पाराशर | Published: May 14, 2019 09:07 PM2019-05-14T21:07:53+5:302019-05-14T21:07:53+5:30

शिवराज सिंह चौहान कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, आतंकवादी बचेंगे नहीं, मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के खून में है. चार महीने में ही प्रदेश को लूट खाया. एक ही छापे में 281 करोड़ निकल आया.

Lok Sabha Elections: Shivraj Singh Chouhan says Congress ruined my madhya pardesh | शिवराज सिंह चौहान का छलका दर्द, कहा- 'जिस मध्य प्रदेश को प्यार से बनाया, कांग्रेस ने 4 महीने में बर्बाद कर दिया'

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिशंकर अय्यर द्वारा आलेख के जरिए कही गई बात को लेकर अय्यर पर हमला बोला.अक्षय तृतीया पर इस बार विवाह योजना में बेटियों के हाथ भी पीले नहीं हुए. कांग्रेस को सबक सिखाना है: मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़वानी के ठीकरी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आतंकवादी बचेंगे नहीं, बल्कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.  भ्रष्टाचार कांग्रेस के खून में है, चार महीने में प्रदेश को लूट खाया, इसका उदाहरण छापे में निकले 281 करोड़ है.

शिवराज सिंह चौहान कहा कि आज किसान परेशान हैं और बिजली भी जा रही है. जब-जब बिजली जाएगी शिवराज मामा याद आएगा. मुझे तकलीफ इस बात की है कि जिस प्रदेश को मैंने इतने प्यार से बनाया. सड़कें बनाई, बेटे-बेटियों और बहनों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई, उसे कांग्रेस ने चार महीने में ही बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि गरीबों का इलाज बंद कर दिया, मेधावी बच्चों की फीस नहीं दे रहे हैं, गरीबों की असामयिक मृत्यु पर 4 लाख देता था, वह भी बंद कर दिया. अक्षय तृतीया पर इस बार विवाह योजना में बेटियों के हाथ भी पीले नहीं हुए. कांग्रेस को सबक सिखाना है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, आतंकवादी बचेंगे नहीं, मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के खून में है. चार महीने में ही प्रदेश को लूट खाया. एक ही छापे में 281 करोड़ निकल आया.

मणिशंकर अय्यर पर बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिशंकर अय्यर द्वारा आलेख के जरिए कही गई बात को लेकर अय्यर पर हमला बोला. राजधानी भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में भी ऊपर वाले ने शायद मणिशंकर अय्यर को प्रेरणा दी थी कि तुम नीच बोलो और देख लो आज 44 सीटों पर आ गई कांग्रेस और अब जो कहा उससे दहाई की संख्या भी प्राप्त करना बहुत मुश्किल है.

Web Title: Lok Sabha Elections: Shivraj Singh Chouhan says Congress ruined my madhya pardesh



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.