लोकसभा चुनाव: शरद पवार ने मोदी पर परिवार को लेकर कसा तंज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 20, 2019 06:21 AM2019-04-20T06:21:51+5:302019-04-20T06:21:51+5:30

 एजेंसी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना शुक्रवार को कहा कि जिसका परिवार ही न हो, वह इसे कैसे समझ सकता है

Lok Sabha elections: Sharad Pawar does not know how to get rid of his family | लोकसभा चुनाव: शरद पवार ने मोदी पर परिवार को लेकर कसा तंज

लोकसभा चुनाव: शरद पवार ने मोदी पर परिवार को लेकर कसा तंज

 एजेंसी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना शुक्रवार को कहा कि जिसका परिवार ही न हो, वह इसे कैसे समझ सकता है. यहां पुरंदर में अपनी बेटी एवं राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के लिए चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पवार ने मोदी सरकार पर किसानों के हित को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि वे 'जब तक जिंदा हैं, तब तक किसानों का समर्थन करेंगे.' मोदी ने एक अप्रैल को वर्धा में रैली के दौरान पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके भतीजे एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की वजह से पैदा हुई पारिवारिक कलह के कारण राकांपा पर उनकी पकड़ कमजोर होती जा रही है.

पवार ने कहा कि सरकार राज्य में सूखे को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा, ''मेरे पोते रोहित ने अहमदनगर के करजत में टैंकरों के जरिए पानी उपलब्ध कराया. असल में यह काम सरकार का था, लेकिन हम लोगों के साथ हैं.''

Web Title: Lok Sabha elections: Sharad Pawar does not know how to get rid of his family