मायावती ने कहा-कांग्रेस को वोट न दें मुस्लिम, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

By भाषा | Published: April 8, 2019 11:16 AM2019-04-08T11:16:39+5:302019-04-08T11:25:36+5:30

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मायावती के इस बयान की शिकायत चुनाव आयोग से की है। उनका कहना है कि मायावती द्वारा मुसलमानों से एक राजनीतिक दल को वोट न देने की अपील करना धार्मिक उन्माद फैलाने वाला है।

Lok Sabha elections: Muslims do not for congress says Mayawati EC takes note | मायावती ने कहा-कांग्रेस को वोट न दें मुस्लिम, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

मायावती ने कहा-कांग्रेस को वोट न दें मुस्लिम, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने रविवार (सात अप्रैल) को सहारनपुर के देवबंद में आयोजित महागठबंधन की चुनावी रैली में बसपा प्रमुख मायावती द्वारा 'मुस्लिम' शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि उन्होंने मायावती द्वारा रैली में अपने भाषण में मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल करते हुए वोट की अपील किए जाने पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

उन्होंने बताया कि मायावती के इस बयान पर कई शिकायतें मिली थी, जिसके बाद आयोग ने यह कदम उठाया है। मालूम हो कि देवबंद में सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन की पहली चुनावी रैली में मायावती ने मुस्लिम मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा था कि भाजपा को कांग्रेस नहीं हरा सकती। उसे सिर्फ महागठबंधन हरा सकता है, लिहाजा मुस्लिम मतदाता कांग्रेस को वोट देकर उसे जाया करने के बजाय महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में एक तरफा मतदान करें।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मायावती के इस बयान की शिकायत चुनाव आयोग से की है। उनका कहना है कि मायावती द्वारा मुसलमानों से एक राजनीतिक दल को वोट न देने की अपील करना धार्मिक उन्माद फैलाने वाला है। साथ ही यह चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन भी है, लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

English summary :
The Election Commission notice a report from the district administration on the use of the term 'Muslim' by BSP chief Mayawati in the election rally held in Deoband, Saharanpur on Sunday (April 7th).


Web Title: Lok Sabha elections: Muslims do not for congress says Mayawati EC takes note