लोकसभा चुनावः मोदी राजस्थान में, कांग्रेस के अतीत पर हमले से भाजपा का भविष्य सुधारने की कवायद?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: April 22, 2019 05:07 IST2019-04-22T05:07:20+5:302019-04-22T05:07:20+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले पीएम मोदी ने टोंक और चुरू में सभाएं की थीं, लेकिन अधिसूचना जारी होने के बाद पीएम मोदी का राजस्थान में यह पहला दौरा है.

Lok Sabha elections: Modi's Rajasthan, the attack on the Congress's past, the future of the BJP to improve the future? | लोकसभा चुनावः मोदी राजस्थान में, कांग्रेस के अतीत पर हमले से भाजपा का भविष्य सुधारने की कवायद?

राजस्थान में पानी का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि- अब सरकार बनते ही अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे

Highlightsमोदी ने पहली बार वोट देने वाले युवाओं से 21वीं सदी के निर्माण के लिए वोट देने की अपील की2014 में बीजेपी ने चित्तौड़गढ़ लोस सीट 316857 वोटों से जीती थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से चुनाव प्रचार की शुरूआत की और कांग्रेस के अतीत पर निशाना साधते हुए भाजपा के सियासी भविष्य को सुधारने की कोशिश की. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के तीन सच हैं- नामदार परिवार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों की भरमार.

मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े लोगों ने दस दिन में किसान कर्ज माफी के वादे किए थे, कर्जे माफ हुए क्या? राजस्थान में पानी का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि- अब सरकार बनते ही अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे. समुद्र का पानी मीठा करके सूखाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचाएंगे.

उनका भाषण कांग्रेस के अतीत, आतंकवाद और पाकिस्तान पर फोकस रहा, तो अपनी प्रतिदिन की उपलब्यिां भी मोदी ने गिनाई. मोदी ने उपस्थित जनता से पूछा कि- आपको पाकिस्तान को जवाब देने वाली सरकार चहिए या आतंकी हमले के बाद चुप बैठने वाली सरकार चाहिए? देश को कमजोर बनाने वाली कांग्रेस चाहिए या मजबूत बनाने वाली भाजपा चाहिए? मोदी ने पहली बार वोट देने वाले युवाओं से 21वीं सदी के निर्माण के लिए वोट देने की अपील की, तो यह भी कहा कि मोदी हर दिन, पल-पल और पाई-पाई का हिसाब देता है और लेता भी है.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले पीएम मोदी ने टोंक और चुरू में सभाएं की थीं, लेकिन अधिसूचना जारी होने के बाद पीएम मोदी का राजस्थान में यह पहला दौरा है.

जहां पद्मावती फिल्म विवाद के कारण चित्तौड़गढ़ बीजेपी के लिए खास है, वहीं बाड़मेर में बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह से चुनौती मिल रही है. इससे पहले मानवेंद्र सिंह बीजेपी सांसद रह चुके हैं, परन्तु विस चुनाव 2018 से पहले वे कांग्रेस में आ गए थे. यहां से बीजेपी ने वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम का टिकट भी काट दिया था, लिहाजा उनकी नाराजगी भी बीजेपी की जीत का समीकरण बिगाड़ रही है. 

लोस चुनाव 2014 में बीजेपी ने चित्तौड़गढ़ लोस सीट 316857 वोटों से जीती थी, तो बाड़मेर सीट 87398 मतो के अंतर से हांसिल की थी.

Web Title: Lok Sabha elections: Modi's Rajasthan, the attack on the Congress's past, the future of the BJP to improve the future?



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.