लोकसभा चुनाव से पहले अभिनंदन के शौर्य को देश के तीन लाख गांव तक ले जाएगी बीजेपी

By संतोष ठाकुर | Published: March 3, 2019 10:09 AM2019-03-03T10:09:47+5:302019-03-03T12:42:23+5:30

भाजपा यह चाहती है कि देश की जनता के बीच यह स्थापित किया जाए कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं जिनकी वजह से पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को बिना किसी शर्त या मोलभाव के छोड़ने पर विवश होना पड़ा.

Lok Sabha elections: BJP will take the bravery of Abhinandan to 3 lakh villages of the country | लोकसभा चुनाव से पहले अभिनंदन के शौर्य को देश के तीन लाख गांव तक ले जाएगी बीजेपी

लोकसभा चुनाव से पहले अभिनंदन के शौर्य को देश के तीन लाख गांव तक ले जाएगी बीजेपी

Highlightsइसके तहत इन गांवों में नुक्कड़ सभा से लेकर व्यक्तिगत संपर्क पर जोर दिया जाएगा. मोदी की आतंकवाद पर सख्त नीति ही है जिसने सेना के मनोबल को ऊंचा किया है.

नई दिल्ली, 3 मार्च: भाजपा ने विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य को देश के तीन लाख गांवों तक ले जाने का निर्णय किया है. इसका एक उद्देश्य जहां देशभर में भारत के पराक्र म और शौर्य के सहारे लोगों के दिल में देशभक्ति की भावना को उद्वेलित करना है तो वहीं इसका एक लक्ष्य लोगों के बीच इस विचार को भी ले जाना है कि 'मोदी है तो मुमिकन है.' भाजपा यह चाहती है कि देश की जनता के बीच यह स्थापित किया जाए कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं जिनकी वजह से पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को बिना किसी शर्त या मोलभाव के छोड़ने पर विवश होना पड़ा.

हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद वाराणसी के नजदीक गाजीपुर में एक चौपाल को संबोधित करते हुए कहा था कि पाक के आतंकी कैंपों पर हुए दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की यह पहली दीवाली है. लेकिन आने वाले दिनोंं में ऐसी कई और दीवाली मनाई जाएंगी. जब भी कोई आतंकी हमारे यहां पर हमला करेगा तो हम उन पर वार करेंगे. यह नया भारत है. यह प्रधानमंत्री मोदी का भारत है. जहां नामुमकिन भी मुमकिन है.

भाजपा अध्यक्ष के इसी मूल नारे के साथ अब भाजपा ने देश के करीब तीन लाख गांवों में विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य के सहारे लोगों के बीच 'मोदी है तो मुमिकन है' के जोश को चुनाव तक बरकरार रखने का निर्णय किया है. इसके तहत इन गांवों में नुक्कड़ सभा से लेकर व्यक्तिगत संपर्क पर जोर दिया जाएगा. लोगों को यह बताया जाएगा कि अभिनंदन के शौर्य ने यह साबित किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवाद पर सख्त नीति ही है जिसने सेना के मनोबल को ऊंचा किया है.

एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि जब 26/11 हुआ था तो उस समय भी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की अनुमति मांगी थी. लेकिन उस समय यह इजाजत नहीं दी गई. यह केवल मोदी के शासनकाल में ही मुमकिन है. यही बात हम जनता को बताएंगे.

English summary :
BJP has decided to take the bravery of IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman to three lakh villages of the country. It's aims is to spread the spirit of patriotism in the hearts of people with the help of India's Wing Commander Abhinandan Varthaman's brave and courage, which the whole world has witnessed, and also to spread the message that if Modi is there than it's possible.


Web Title: Lok Sabha elections: BJP will take the bravery of Abhinandan to 3 lakh villages of the country