लोकसभा चुनाव: अमित शाह ने माधुरी दीक्षित पर खेला बड़ा दांव, इस सीट से लड़ सकती हैं 2019 आम चुनाव!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 7, 2018 09:49 AM2018-12-07T09:49:23+5:302018-12-07T12:07:36+5:30

Lok Sabha elections: Amit Shah ask Madhuri Dixit to fight 2019 general elections! | लोकसभा चुनाव: अमित शाह ने माधुरी दीक्षित पर खेला बड़ा दांव, इस सीट से लड़ सकती हैं 2019 आम चुनाव!

फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने को 2019 के लोकसभा चुनाव में पुणे सीट से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस साल जून में अदाकारा से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी.

शाह उस समय पार्टी के 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत मुंबई पहुंचे थे. इस दौरान शाह ने अभिनेत्री को नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया था. राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बृहस्पतिवार को बताया कि पार्टी 2019 के आम चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है.

हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी. भाजपा नेता ने कहा,''पार्टी कई लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया में है. माधुरी का नाम पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुना गया है. उनके नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.''

वर्ष 2014 में भाजपा ने पुणे लोकसभा सीट कांग्रेस से छीन ली थी और पार्टी उम्मीदवार अनिल शिरोले ने तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

माधुरी को चुनाव लड़ाने की योजना के बारे में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ''इस तरह के तरीके नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तब अपनाए थे जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों में सभी उम्मीदवारों को बदल दिया और पार्टी को उस फैसले का लाभ मिला. नए चेहरे लाए जाने से किसी के पास आलोचना के लिए कुछ नहीं था. इससे विपक्ष आश्चर्यचकित रह गया और भाजपा ने अधिक से अधिक सीटें जीतकर सत्ता कायम रखी."

नेता के अनुसार, इसी तरह का सफल प्रयोग 2017 में दिल्ली के निकाय चुनावों में भी किया गया, जब सभी मौजूदा पार्षदों को टिकट देने से इनकार कर दिया गया. भाजपा ने जीत हासिल की और नियंत्रण बरकरार रखा. 51 वर्षीय अदाकारा माधुरी दीक्षित ने 'तेजाब', 'हम आपके हैं कौन', 'दिल तो पागल है', 'साजन' और 'देवदास' सहित अनेक सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

English summary :
Bharatiya Janata Party (BJP) is thinking to contest film actress Madhuri Dixit Nene from the Pune seat in the Lok Sabha elections 2019. BJP President Amit Shah had met the actress at her residence in Mumbai this June.


Web Title: Lok Sabha elections: Amit Shah ask Madhuri Dixit to fight 2019 general elections!