Lok Sabha Elections 2024:"अगर घरवाला ज्यादा 'मोदी-मोदी' करे तो खाना मत देना", अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिला मतदाताओं से कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 10, 2024 10:15 AM2024-03-10T10:15:22+5:302024-03-10T10:21:39+5:30

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते शनिवार को दिल्ली की महिला वोटरों से कहा कि अगर उनके पति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जपते हैं तो वे अपने पतियों को खाना न दें।

Lok Sabha Elections 2024:Don't give food if your family members say 'Modi-Modi' too much', Arvind Kejriwal told Delhi's women voters | Lok Sabha Elections 2024:"अगर घरवाला ज्यादा 'मोदी-मोदी' करे तो खाना मत देना", अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिला मतदाताओं से कहा

फाइल फोटो

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं से वोट की अपील करते हुए बेहद अनोखी बात कहीकेजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि अगर पति ज्यादा मोदी-मोदी कहे तो उन्हें रात का खाना मत दोदिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि याद रखना केवल आपका भाई अरविंद केजरीवाल ही काम आयेगा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते शनिवार को दिल्ली की महिला वोटरों से कहा कि अगर उनके पति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जपते हैं तो वे अपने पतियों को खाना न दें।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 'महिला सम्मान समारोह' नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "लोग बहुत पीएम मोदी का नाम जपते हैं, लेकिन आपको इसे ठीक करना होगा। अगर आपके पति भी मोदी का नाम जपते हैं तो उन्हें रात का खाना मत दीजिए।"

शहर सरकार द्वारा अपने 2024-25 के बजट में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक राशि प्रदान करने की योजना की घोषणा के बाद महिलाओं के साथ बातचीत करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि वे अपने परिवार के सदस्यों से कसम खाने को कहें कि वे उनका और आप का समर्थन करेंगे।

उन्होंने सभा में मौजूद महिलाओं से यह भी कहा कि वे भाजपा का समर्थन करने वाली महिलाओं को बताएं कि आपके साथ केवल आपका भाई अरविंद केजरीवाल ही खड़ा रहेगा।

आप प्रमुख ने कहा, "उन्हें बताएं कि मैंने उनकी बिजली मुफ्त कर दी है, उनकी बस टिकट मुफ्त कर दी है और अब मैं महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दे रहा हूं। भाजपा ने उनके लिए क्या किया है? फिर भाजपा को वोट क्यों दें? इस बार फिर केजरीवाल को वोट दें।"

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि अब तक महिलाओं को सशक्त बनाने के नाम पर ''धोखाधड़ी'' की जा रही थी।

केजरीवाल से पूछा, "यहां कई पार्टियां हैं, जो महिलाओं को कोई पद देती हैं तो कहती हैं कि महिलाएं सशक्त हो गई हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि महिलाओं को पद नहीं मिलना चाहिए, उन्हें बड़े पद और टिकट मिलने चाहिए। उन्हें सब कुछ मिलना चाहिए लेकिन इससे केवल दो या चार महिलाओं को ही फायदा होता है बाकी महिलाओं को क्या मिलता है?"

उन्होंने कहा, "सशक्तीकरण तब होगा जब पैसा होगा। असली सशक्तिकरण अब होगा जब हर महिला को हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024:Don't give food if your family members say 'Modi-Modi' too much', Arvind Kejriwal told Delhi's women voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे