Lok Sabha Elections 2024: सीतारमण और जयशंकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जोशी ने कहा- अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से लड़ेंगे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2024 11:51 AM2024-02-27T11:51:30+5:302024-02-27T12:07:10+5:30

Lok Sabha Elections 2024: कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘‘मीडिया में ये खबरें आ रही है। कमोबेश यह तय है कि वे (निर्मला सीतारमण और जयशंकर) लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से लड़ेंगे। यह तय नहीं है कि वह कर्नाटक से लड़ेंगे या किसी और राज्य से।’’

Lok Sabha Elections 2024 Union Minister Pralhad Joshi said Union Ministers Nirmala Sitharaman S Jaishankar will contest upcoming Lok Sabha elections | Lok Sabha Elections 2024: सीतारमण और जयशंकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जोशी ने कहा- अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से लड़ेंगे...

file photo

Highlightsजब कुछ भी तय नहीं हुआ है तो मैं इसका उत्तर कैसे दे सकता हूं।सीतारमण और जयशंकर क्रमशः कर्नाटक और गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं।

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जोशी ने साथ ही कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे। कोयला एवं खान मंत्री जोशी ने कहा, ‘‘मीडिया में ये खबरें आ रही है। कमोबेश यह तय है कि वे (निर्मला सीतारमण और जयशंकर) लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से लड़ेंगे। यह तय नहीं है कि वह कर्नाटक से लड़ेंगे या किसी और राज्य से।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वे बेंगलुरु से लड़ सकते हैं, जोशी ने कहा, ‘‘जब कुछ भी तय नहीं हुआ है तो मैं इसका उत्तर कैसे दे सकता हूं।’’ केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण और विदेश मंत्री जयशंकर क्रमशः कर्नाटक और गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं।

सीतारमण ने भारतीय उद्योग जगत से 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के साथ जुड़ने को कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को भारतीय उद्योग जगत से खुद को 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के साथ जुड़ने का आह्वान किया। भारत 2047 में आजादी के 100 साल पूरे करेगा। उद्योग निकाय फिक्की द्वारा आयोजित ‘विकसित भारत@2047: विकसित भारत और उद्योग’ पर एक सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने उद्योग को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी सुधार जारी रहेंगे।

अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव के बाद नई सरकार का गठन होगा। सीतारमण ने कहा कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान सरकार द्वारा कई सुधार किए गए हैं और यह सिलसिला जारी रहेगा।

English summary :
Lok Sabha Elections 2024 Union Minister Pralhad Joshi said Union Ministers Nirmala Sitharaman S Jaishankar will contest upcoming Lok Sabha elections


Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Union Minister Pralhad Joshi said Union Ministers Nirmala Sitharaman S Jaishankar will contest upcoming Lok Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे