Lok Sabha Elections 2024: ‘मां जानकी के आशीर्वाद से सीतामढ़ी में ‘कमल’ खिलेगा’, बिहार में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 2024 में एनडीए की सरकार

By एस पी सिन्हा | Published: February 28, 2024 04:18 PM2024-02-28T16:18:22+5:302024-02-28T16:19:29+5:30

Lok Sabha Elections 2024: क्या सीतामढ़ी सीट से भाजपा की जीत होगी तो भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘मां जानकी के आशीर्वाद से सीतामढ़ी में भी ‘कमल’ खिलेगा।’’

Lok Sabha Elections 2024 thundered Defense Minister Rajnath Singh in Bihar says kamal will bloom in Sitamarhi blessings of Maa Janaki NDA government in 2024 | Lok Sabha Elections 2024: ‘मां जानकी के आशीर्वाद से सीतामढ़ी में ‘कमल’ खिलेगा’, बिहार में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 2024 में एनडीए की सरकार

file photo

Highlightsमंदिर के बारे में माना जाता है कि राजा जनक को इसी स्थान पर देवी सीता मिली थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता बढ़ रही है, कोई क्षेत्र नहीं बचेगा जहां (भाजपा का चुनाव चिन्ह) ‘कमल’ नहीं खिलेगा।भाजपा ने 1998 के लोकसभा चुनाव के बाद सीतामढ़ी में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है।

Lok Sabha Elections 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘बढ़ती विश्वसनीयता’ के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा। बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आए पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने सीतामढ़ी जिले में पुनौरा धाम में पूजा की। इस मंदिर के बारे में माना जाता है कि राजा जनक को इसी स्थान पर देवी सीता मिली थीं। सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता बढ़ रही है, कोई क्षेत्र नहीं बचेगा जहां (भाजपा का चुनाव चिन्ह) ‘कमल’ नहीं खिलेगा।’’ जब उनसे यह पूछा गया कि क्या सीतामढ़ी सीट से भी भाजपा की जीत होगी तो उन्होंने कहा, ‘‘मां जानकी के आशीर्वाद से सीतामढ़ी में भी ‘कमल’ खिलेगा।’’

सीतामढ़ी लोकसभा सीट से भाजपा कभी नहीं जीती है। भाजपा ने 1998 के लोकसभा चुनाव के बाद सीतामढ़ी में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। गत चुनावों में उसने यह सीट अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी थी। जदयू ने 2019 में इस सीट से भाजपा के एक पूर्व नेता सुनील कुमार पिंटू को चुनावी मैदान में उतारा था।

ऐसा माना जा रहा है कि जदयू इस सीट पर फिर से चुनाव लड़ना चाहती है और ऐसी चर्चा है कि जदयू के प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को इस बार यहां से उम्मीदवार बनाने का आश्वासन दिया है जिससे पिंटू नाराज हैं जबकि भाजपा इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।

राजनाथ सिंह ने सीतामढ़ी के विकास पर सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। सीतामढ़ी ‘‘रामायण सर्किट’’ का हिस्सा है। सीतामढ़ी के बाद रक्षा मंत्री का सीवान जाने और पांच लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने का कार्यक्रम है और वह दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ अपने बिहार दौरे का समापन करेंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 thundered Defense Minister Rajnath Singh in Bihar says kamal will bloom in Sitamarhi blessings of Maa Janaki NDA government in 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे