Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिया विवादित बयान, कहा- 'मोदी जी समुद्र के अंदर पूजा करते दिख जाएंगे, वहां पर कोई मंदिर भी नहीं है'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 15, 2024 02:27 PM2024-04-15T14:27:03+5:302024-04-15T15:03:50+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसी घटना का जिक्र तो नहीं किया लेकिन माना जा रहा है कि वह पीएम मोदी की द्वारिका यात्रा का जिक्र कर रहे थे।

Lok Sabha Elections 2024 Rahul Gandhi controversial statement Narendra Modi Dwarka | Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिया विवादित बयान, कहा- 'मोदी जी समुद्र के अंदर पूजा करते दिख जाएंगे, वहां पर कोई मंदिर भी नहीं है'

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिया विवादित बयानमोदी जी समुद्र के अंदर पूजा करते दिख जाएंगे- राहुल गांधीसमुद्र के अंदर कोई मंदिर भी नहीं है - राहुल गांधी

Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के भंडारा में चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादित बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी समुद्र के अंदर पूजा करते दिख जाएंगे, वहां पर कोई मंदिर भी नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसी घटना का जिक्र तो नहीं किया लेकिन माना जा रहा है कि वह पीएम मोदी की द्वारिका यात्रा का जिक्र कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 25 फरवरी को बेट द्वारका पहुंचकर द्वारकाधीश भगवान के दर्शन किए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने समंदर में नीचे स्कूबा डाइविंग के जरिए द्वारका नगरी के दर्शन किए थे। 

किस घटना का जिक्र कर रहे थे राहुल

25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में पंचकुई समुद्र तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ की थी और पानी में डूबी भगवान कृष्ण की प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन करने के साथ ही वहां पूजा-अर्चना भी की थी। सफेद डाइविंग हेलमेट और गेरुआ वस्त्र पहने मोदी समुद्र तल पर पालथी मारकर बैठे और हाथ जोड़कर भगवान की प्रार्थना की। इस दौरान नौसेना के गोताखोरों ने उनकी इसमें मदद की। इससे पहले मोदी हाथ में मोर पंख लिये वहां पहुंचे और उसे भगवान कृष्ण को अर्पित किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्राचीन द्वारका शहर एक महान शहर की योजना और विकास का एक अच्छा उदाहरण था और जब वह समुद्र में इसके दर्शन कर रहे थे, तो उन्हें "उसी प्राचीन भव्यता और दिव्यता" का अनुभव हुआ। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Rahul Gandhi controversial statement Narendra Modi Dwarka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे