Lok Sabha Elections 2024: "राहुल बाबा की दादी ने 'इमरजेंसी' में लोगों को जेल में डाला, वो न बोलें लोकतंत्र के बारे में", अमित शाह ने कांग्रेस नेता के 'लोकतंत्र की हत्या' वाली टिप्पणी पर किया पलटवार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 2, 2024 07:54 AM2024-04-02T07:54:05+5:302024-04-02T07:56:36+5:30

भाजपा नेता अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी दादी ने देश में 'आपातकाल' लगाकर लाखों लोगों को जेल में डाला था। कम से कम उन्हें तो लोकतंत्र के बारे में नहीं बोलना चाहिए।'

Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Baba's grandmother put people in jail during 'Emergency', he should not speak about democracy", Amit Shah hits back at Congress leader's 'murder of democracy' comment | Lok Sabha Elections 2024: "राहुल बाबा की दादी ने 'इमरजेंसी' में लोगों को जेल में डाला, वो न बोलें लोकतंत्र के बारे में", अमित शाह ने कांग्रेस नेता के 'लोकतंत्र की हत्या' वाली टिप्पणी पर किया पलटवार

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए इंदिरा शासन की इमरजेंसी का जिक्र किया शाह ने कहा कि राहुल बाबा की दादी ने देश में 'इमरजेंसी' लगाकर लाखों लोगों को जेल में डाला थाइस कारण से राहुल गांधी को लोकतंत्र के विषय में बोलने के पहले सोचना चाहिए

जयपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनाव में "मैच फिक्सिंग" के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार बीते रविवार को नई दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में दिये भाषण में राहुल गांधी ने कहा था, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन चुनावों में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। बिना ईवीएम, मैच फिक्सिंग, सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव डाले वे 180 सीटों से ज्यादा नहीं जीत सकते हैं।''

इसके साथ ही राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा कि अगर भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करती है तो देश से संविधान का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

भाजपा नेता अमित शाह ने राहुल गांधी के इन्हीं आरोपों पर उन्हें घेरते हुए कहा, ''राहुल बाबा की दादी ने इस देश में 'आपातकाल' लगाया था और लाखों लोगों को जेल में डाल दिया था। कम से कम उन्हें तो लोकतंत्र के बारे में नहीं बोलना चाहिए।''

अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में कहा, “पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस शासन के दौरान विभिन्न तीर्थ स्थलों पर हमले हुए, कई लोग मारे गए लेकिन तुष्टिकरण में विश्वास रखने वाले लोगों ने किसी के साथ न्याय नहीं किया। लेकिन हम किसी को खुश नहीं करते हैं और हम सभी को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि शून्य धन शून्य हमेशा शून्य ही होता है। चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें मोदी जी दोबारा चुने जाएंगे। चाहे कितनी भी पार्टियां एक साथ आ जाएं, मोदी फिर भी चुनाव जीतेंगे।''

गृह मंत्री शाह ने अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हवाई हमले का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस शासन के दौरान हर दूसरे दिन पाकिस्तान से घुसपैठिये भारत में प्रवेश करते थे और बम विस्फोट करके तबाही मचाते थे लेकिन जब पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में अपनी हरकतों की कोशिश की तो हमारी सेना ने सर्जिकल और हवाई हमले करके उन्हें करारा सबक दिया था।”

उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर उनकी आर्थिक नीतियों के लिए हमला करते हुए कहा, “जब भारत में एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तो देश 10 वर्षों तक 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहा लेकिन मोदी जी ने अपने दस साल के कार्यकाल में इसे पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। अब मोदी गारंटी देते हैं कि तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद मोदी जी अर्थव्यवस्था को शीर्ष तीसरे स्थान पर ले जाएंगे।''

इसके साथ अमित शाह ने कश्मीर मुद्दे पर भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधाते हुए कहा, "जवाहरलाल नेहरू ने अनुच्छेद 370 को शामिल करके एक गलती की थी लेकिन मोदी जी ने इसे हटा दिया और कश्मीर को हमेशा के लिए भारत में एकीकृत कर दिया।"

उन्होंने कहा, “पिछले सत्तर वर्षों से कांग्रेस पार्टी ने अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली, जिससे उन करोड़ों भक्तों को वंचित रखा गया जो 500 वर्षों से राम मंदिर बनने की प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन मोदी जी ने उस मामले को सुलझाया, राम मंदिर की नींव रखी और उसका अभिषेक पूरा किया।”

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Baba's grandmother put people in jail during 'Emergency', he should not speak about democracy", Amit Shah hits back at Congress leader's 'murder of democracy' comment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे