लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी के मालदा जाने से बदली सियासी तस्वीर, बंगाल कांग्रेस प्रियंका गांधी को लाकर पलटना चाहती है बाजी, जानिए क्या है समीकरण

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 28, 2024 11:46 IST

पश्चिम बंगाल कांग्रेस मालदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई सार्वजनिक बैठक के बाद मालदा दक्षिण की सीट जीतने के लिए प्रियंका गांधी को प्रचार के लिए लाना चाहती है।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम बंगाल कांग्रेस मालदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई सार्वजनिक बैठक के बाद गहन चिंतन में पार्टी मालदा दक्षिण की सीट बरकरार रखने के लिए प्रियंका गांधी को उतार सकती है प्रचार के लिएबंगाल कांग्रेस को दिल्ली आलाकमान से प्रियंका गांधी के मालदा दौरे को हरी झंडी देने का इंतजार है

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस मालदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को हुई सार्वजनिक बैठक के बाद मालदा दक्षिण की सीट बरकरार रखने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को प्रचार के लिए आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि उन्हें दिल्ली आलाकमान से प्रियंका गांधी के मालदा दौरे को हरी झंडी देने का इंतजार है।

समाचार वेबसाइट 'द स्टेटमेंट' के अनुसार मालदा से कांग्रेस उम्मीदवार ईशा खान चौधरी का चुनाव प्रचार संभला रहे एक नेता ने कहा, “प्रियंका गांधी 30 अप्रैल या 3 मई को मालदा के पास किसी उपयुक्त स्थान पर दो कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर सकती हैं। यह उनके समय की उपलब्धता पर निर्भर करता है। हमने पार्टी आलाकमान को एक प्रस्ताव भेजा है और हम उनकी ओर से प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कल मालदा में दर्शकों को संबोधित करते हुए कांग्रेस की जमकर आलोचना की थी। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ मुसलमानों के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण शुरू करके ओबीसी के आरक्षण अधिकारों पर 'डकैती' कर रही है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी का दावा लूटकर दूसरों को देने की कोशिश करेगी।

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि बंगाल की मालदा (दक्षिण) सीट पर भाजपा उम्मीदवार को हराने के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों उम्मीदवार भाजपा विरोधी मतदाताओं पर भरोसा करते हुए एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं।

वहीं भाजपा नेता और समर्थक पूरे विश्वास के साथ प्रचार कर रहे हैं कि मतदाताओं के धार्मिक ध्रुवीकरण के कारण पार्टी उम्मीदवार मालदा सीट पर जीत जाएगा। पता चला है कि पार्टी में एक वर्ग भाजपा उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी, जो कि मौजूदा समय में इंग्लिश बाजार से विधायक भी हैं। उनके खिलाफ काम कर रहा है।

मालूम हो कि मालदा से दिवंगत एबीए गनी खान चौधरी के भाई अबू हसन खान चौधरी पिछले तीन बार से लगातार मालदा दक्षिण लोकसभा सीट से चुने गए थे। खान चौधरी अपने वोट बैंक के तीव्र ध्रुवीकरण के बाद लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक समझ के पक्ष में थे।

हालांकि आखिरकार खान चौधरी ने अपनी बीमारी के कारण अपने बेटे ईशा खान चौधरी को मैदान में उतारने का फैसला किया, जो बैष्णबनगर और सुजापुर से दो बार विधायक चुने गए थे लेकिन 2021 के विधानसभा चुनाव में वह सुजापुर से हार गये थे और यह सीट तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के खाते में गई थी।

अबू हसन खान चौधरी ने 2019 में मालदह (उत्तर) से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, जहां से भाजपा उम्मीदवार खगेन मुर्मू चुने गए क्योंकि तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मौसम नूर को भाजपा विरोधी खेमे से भारी वोट मिले थे।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव २०२४मालदा दक्षिणाकांग्रेसBJPप्रियंका गांधीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत