Lok Sabha Elections 2024: पांच दिनों के भीतर दो बार बिहार आएंगे पीएम मोदी, औरंगाबाद और बेगूसराय के बाद बेतिया में 200000 करोड़ योजनाओं की सौगात देंगे

By एस पी सिन्हा | Published: March 1, 2024 05:27 PM2024-03-01T17:27:52+5:302024-03-01T17:29:30+5:30

Lok Sabha Elections 2024: औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 11 परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे।

Lok Sabha Elections 2024 pm narendra Modi will come to Bihar 2 within 5 days after Aurangabad and Begusarai he will gift 200000 crore schemes in Bettiah | Lok Sabha Elections 2024: पांच दिनों के भीतर दो बार बिहार आएंगे पीएम मोदी, औरंगाबाद और बेगूसराय के बाद बेतिया में 200000 करोड़ योजनाओं की सौगात देंगे

file photo

Highlightsरेलवे की चार परियोजनाओं की लागत 826 करोड़ है।जल शक्ति मंत्रालय की 12 योजनाओं की लागत 2188 करोड़ है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री क्रमश: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों के भीतर दो बार बिहार आएंगे। आगामी दो मार्च को पीएम औरंगाबाद और बेगूसराय, जबकि 6 मार्च को बेतिया में दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी का लगभग 20 महीने बाद बिहार दौरा होगा। पिछली बार जब पीएम बिहार आए थे तो उस समय एनडीए की ही सरकार थी। महागठबंधन सरकार के दौरान पीएम मोदी बिहार का दौरा नहीं हुआ। अब जबकि सरकार बदल गई है, तो उनका राज्य में उनका पहला दौरा होने जा रहा है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 11 परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे।

इसकी लागत 18 हजार 188 करोड़ है। इसी तरह रेलवे की चार परियोजनाओं की लागत 826 करोड़ है। जल शक्ति मंत्रालय की 12 योजनाओं की लागत 2188 करोड़ है। इस तरह औरंगाबाद में पीएम मोदी कुल 21 हजार 203 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। जबकि बेगूसराय में प्रधानमंत्री रेलवे की 3917 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।

इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन व अन्य केंद्रीय मंत्रालयों की एक लाख 56 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे। इस तरह बेगूसराय में कुल एक लाख 60 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात पीएम मोदी बिहार को देंगे। बेगूसराय से लॉन्च होने वाली राष्ट्रव्यापी योजना में से 29 हजार करोड़ की परियोजना बिहार के लिए है।

इसके साथ ही पीएम मोदी आयुष्मान भारत की योजना को भी लॉन्च करेंगे। जिनके पास राशन कार्ड हैं यानी जिन्हें अभी अनाज मुफ्त में मिल रहा है, उन सभी परिवारों को मुफ्त में इलाज मिलेगा। वहीं, आगामी 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया आएंगे। बेतिया में वह लगभग 19 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे।

बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी के साथ नगर विकास सह पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी, रसायन-उर्वरक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, रेल, डाक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल होंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में विभागों के राज्यमंत्री भी आ रहे हैं। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री क्रमश: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 pm narendra Modi will come to Bihar 2 within 5 days after Aurangabad and Begusarai he will gift 200000 crore schemes in Bettiah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे