मुंबई: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि अगले साल होने वाले आम चुनाव को एकजुट होकर लड़ने के लिए इंडिया गठंबधन पूरी तरह से तैयार है और कांग्रेस उन राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा शुरू करे, जहां वो 'कमजोर स्थिति' में है।
संजय राउत ने बुधवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "सबसे पहले विपक्ष ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया था। हमारा सबसे पहला मुद्दा है भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ना।"
राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, "विपक्ष में राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़ी पार्टियां शामिल हैं, जैसे कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टी है। इसी तरह अन्य क्षेत्रीय पार्टियां भी इस गठबंधन में शामिल हैं, जिनकी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपस्थिति है।"
राउत ने आगे कहा कि कांग्रेस को उन राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा शुरू करनी चाहिए, जहां उसकी बड़ी उपस्थिति नहीं है। उन्होंने कहा, "जिन प्रदेशों में कांग्रेस का खास दखल नहीं है, वहां वो गठबंधन के सहयोगी दलों से सीट बंटवारे पर चर्चा शुरू करे। लेकिन विपक्षी दलों में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन जाती है तो बहुत अच्छा है और अगर अगर सीट बंटवारे को लेकर कोई सहमति बनती है, तो भी हम फैसले का स्वागत करेंगे।"
राहुत इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता औऱ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सीट-बंटवारे को लेकर दिये बयान पर चर्चा कर रहे थे। अखिलेश यादव ने बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि गठबंधन में किसे कितनी सीटें मिलेंगी इसका जवाब कांग्रेस पार्टी देगी।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, "इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बना है। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव स्थानीय स्तर पर होते हैं इसलिए सीटों का बंटवारा वहां की स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से किया जाएगा। इंडिया गठबंधन में तो इस पर चर्चा होती है लोकसभा चुनाव में हम कैसे मिलकर लड़ेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "जहां तक राज्यों के विधानसभा चुनाव का सवाल है तो कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में बड़ी पार्टी है। इसलिए वहां पर वे तय करेगी कि वो अपने साथ किस पार्टी के साथ समझौता करती है।"