Lok Sabha Elections 2024: नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को बिहार में भरेंगे हुंकार, अररिया और मुंगेर में करेंगे जनसभा को संबोधित, साधेंगे एक तीर से दो निशाना

By एस पी सिन्हा | Published: April 25, 2024 02:49 PM2024-04-25T14:49:40+5:302024-04-25T15:11:25+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का धुआंधार चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में बिहार में एक माह के भीतर चौथी बार 26 अप्रैल अररिया और मुंगेर में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: Narendra Modi will roar in Bihar on April 26, will address public meetings in Araria and Munger | Lok Sabha Elections 2024: नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को बिहार में भरेंगे हुंकार, अररिया और मुंगेर में करेंगे जनसभा को संबोधित, साधेंगे एक तीर से दो निशाना

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एक माह के भीतर चौथी बार चुनावी दौरा करने जा रहे हैंपीएम मोदी 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैंमुंगेर में पीएम मोदी एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का धुआंधार चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में बिहार में एक माह के भीतर चौथी बार 26 अप्रैल अररिया और मुंगेर में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

सीमांचल में पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में जब वोटिंग चल रही होगी ठीक उसी समय प्रधानमंत्री सीमांचल के ही अररिया से हुंकार भरेंगे। एक तरफ जहां सीमांचल की सीटों पर पीएम मोदी के भाषण से माहौल बनेगा तो वहीं दूसरी ओर अररिया व सुपौल सीट पर आगे की चरण में होने वाले मतदान को लेकर वोटरों को भी पीएम साधेंगे।

ऐसा ही मुंगेर में पीएम की रैली को लेकर माहौल बनने की संभावना है। जहां मुंगेर में पीएम मोदी राजग प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तो उसी समय दूसरी ओर मुंगेर से सटे भागलपुर और बांका में वोटिंग चल रही होगी। पीएम मोदी की दो जनसभाओं की तैयारी भाजपा जोर-शोर से कर रही है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी की जो दो जनसभाएं होनी है वो सीमांचल और अंग क्षेत्र में ही है।

राजनीतिक मामलों के जानकार कहते हैं कि इन दोनों जगहों की रैली से जब पीएम मोदी हुंकार भरेंगे तो एक तीर से दो निशाना साध जाएंगे। बता दें कि तीसरे चरण के तहत 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और अररिया में वोटिंग होगी। मुंगेर लोक सभा में सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी अनिता देवी के बीच है।

ऐसे में अब एनडीए के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में सबसे बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से ललन सिंह के लिए वोट अपील करेंगे। जबकि अररिया में पीएम भाजपा के मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल रहेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने जमुई में 4 अप्रैल, नवादा में 7 अप्रैल और गया में 16 अप्रैल को चुनावी सभाओं को संबोधित किया था।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Narendra Modi will roar in Bihar on April 26, will address public meetings in Araria and Munger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे