Lok Sabha Elections 2024:"मोदी ने जवानों को मजदूरों बना दिया, नहीं चाहिए 'अग्निवीर', सरकार बनी तो कूड़ेदान में फेंकूंगा इस योजना को", राहुल गांधी ने हरियाणा में साधा प्रधानमंत्री पर निशाना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 22, 2024 02:38 PM2024-05-22T14:38:41+5:302024-05-22T15:04:23+5:30

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दोहराया कि चुनाव के बाद अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो पार्टी इस योजना को पूरी तरह से खत्म कर देगी।

Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi has turned soldiers into labourers, Army does not want 'Agniveer', if government is formed I will throw it in the dustbin", Rahul Gandhi targeted the Prime Minister in Haryana | Lok Sabha Elections 2024:"मोदी ने जवानों को मजदूरों बना दिया, नहीं चाहिए 'अग्निवीर', सरकार बनी तो कूड़ेदान में फेंकूंगा इस योजना को", राहुल गांधी ने हरियाणा में साधा प्रधानमंत्री पर निशाना

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने एक बार फिर अग्निवीर योजना को लेकर साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जवानों को मजदूर बना दिया है, हम खत्म करेंगे इस योजना कोसेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए, यह प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बनाई गई योजना है

महेंद्रगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दोहराया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद अगर केंद्र में सरकार बनी तो पार्टी इस योजना को पूरी तरह से खत्म कर देगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के जवानों को मजदूरों की तरह बना दिया है। सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए। यह प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बनाई गई योजना है। एक बार अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो हम इस योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे।''

अपने भाषण में राहुल गांधी ने आगे कहा, "हरियाणा के किसान खेतों में काम करते हैं। मोदी सरकार ने उनके अधिकार छीन लिए और अपने अरबपतियों मित्रों की मदद के लिए भूमि न्यायाधिकरण विधेयक को समाप्त कर दिया। उसके बाद वो तीन कृषि कानून आए, लेकिन बाद में उन्हें कृषि कानून से पीछे हटना पड़ा।"

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''मैंने पूरे देश में यात्रा की और किसानों ने मुझे अपनी बात बताई, लेकिन मीडिया में यह सब नहीं दिखा, सिर्फ मोदी जी का चेहरा और शादी दिखाई दी।''

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर 22 अमीर लोगों का कर्ज माफ करने का आरोप लगाते हुए कहा, "यूपीए के समय किसानों का कर्ज माफ किया गया था और मोदी जी ने अपने समय में 22 अमीर लोगों का कर्ज माफ किया है। यह किसानों का अपमान है।"

मालूम हो कि हरियाणा की 10 संसदीय सीटों पर 25 मई को एक ही चरण में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राज्य में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने परचम लहराते हुए सभी 10 सीटों पर कब्जा कर लिया। वहीं 2014 के चुनावों में भाजपा ने 7 सीटें जीतीं, जबकि इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने 2 सीटें जीतीं और कांग्रेस को केवल एक सीट मिली थी।

2024 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक हो रहे हैं। पहले पांच चरणों का मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को हुआ था। अगले दो चरण का मतदान 25 मई और 1 जून को होंगे। मतगणना और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi has turned soldiers into labourers, Army does not want 'Agniveer', if government is formed I will throw it in the dustbin", Rahul Gandhi targeted the Prime Minister in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे