Lok Sabha Elections 2024: "मोदी सरकार जनता की सरकार है, उद्धव की सेना आत्मचिंतन करे", एकनाथ शिंदे ने केंद्र की प्रशंसा करते हुए ठाकरे पर साधा निशाना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 7, 2024 09:35 AM2024-04-07T09:35:03+5:302024-04-07T09:46:41+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए उसे 'जनता की सरकार' बताया है।

Lok Sabha Elections 2024: "Modi government is the people's government, Uddhav's army should introspect", Eknath Shinde praised the Center and targeted Thackeray | Lok Sabha Elections 2024: "मोदी सरकार जनता की सरकार है, उद्धव की सेना आत्मचिंतन करे", एकनाथ शिंदे ने केंद्र की प्रशंसा करते हुए ठाकरे पर साधा निशाना

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ कीसीएम शिंदे ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जनता की सरकार हैउन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे और यूबीटी शिवसेना को गहन आत्मचिंतन करने की जरूरत है

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए उसे 'जनता की सरकार' बताया और कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन से प्रसन्न है और आगामी चुनाव में केंद्र को वोटरों से 'अच्छी प्रतिक्रिया' मिलने जा रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम शिंदे ने सूबे में अपने मुख्य प्रतिद्वंदी उद्धव ठाकरे की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ''जिस तरह का बिखराव देखने को मिल रहा है, उद्धव ठाकरे और यूबीटी शिवसेना को गहन आत्मचिंतन करने की जरूरत है।''

सीएम शिंदे के इस कथन से पहले उद्धव ठाकरे गुट के नेता बबनराव घोलप और संजय पवार पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उनकी उपस्थिति में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हुए।

एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने के तुरंत बाद बबनराव घोलप ने उद्धव ठाकरे की पार्टी पर बरसते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है।

उन्होंने कहा, "शिवसेना (यूबीटी) ने मेरे साथ अन्याय किया है, उन्होंने मुझे पार्टी पद से हटा दिया और जब मैंने उनसे पूछा कि क्यों, तो मुझे बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया इसलिए मैंने शिंदे साहेब की शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया है। एकनाथ शिंदे ने मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए सकारात्मक जवाब दिया है। यहा पर मुझे जो भी पद दिया जाएगा, मैं उसके साथ न्याय करूंगा।"

इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को घोषणा की कि सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे 2024 के लोकसभा चुनाव में कल्याण से चुनाव लड़ेंगे।

डिप्टी सीएम ने महायुति गठबंधन में विवाद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि श्रीकांत शिंदे कल्याण से महायुति के उम्मीदवार हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

महाराष्ट्र अपनी 48 लोकसभा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश के बाद संसद के लोकसभा में दूसरा बड़ा राज्य है। 2019 के चुनावों में भाजपा 23 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, उसके बाद शिवसेना (अविभाजित) 18 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर थी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Modi government is the people's government, Uddhav's army should introspect", Eknath Shinde praised the Center and targeted Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे