Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा दंगा कराना चाहती है, एनआईए भेजना चाहती है ताकि मतदान न हो सके", ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 16, 2024 08:01 AM2024-04-16T08:01:15+5:302024-04-16T08:14:46+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो देश में आगे से कोई चुनाव नहीं होगा।

Lok Sabha Elections 2024: Mamata Banerjee attack on Modi government country wants independence then BJP removed | Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा दंगा कराना चाहती है, एनआईए भेजना चाहती है ताकि मतदान न हो सके", ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsममता बनर्जी ने कहा कि देश की आजादी की रक्षा के लिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाना होगाउन्होंने कहा कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव जीतती है तो देश में आगे से कोई चुनाव नहीं होगाभाजपा दंगा करना चाहती है और एनआईए भेजना चाहती है ताकि बंगाल में मतदान न हो सके

कूचबिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते सोमवार को मतदाताओं से देश की आजादी की रक्षा के लिए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हटाने की अपील की और कहा कि अगर भाजपा जीतती है तो देश में आगे से कोई चुनाव नहीं होगा।

ममता बनर्जी ने कूच बिहार में आयोजित तृममूल की रैली में कहा, "मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि यह बात याद रखना, यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। आज पूरा भारत समझ गया है, आप भी समझ गए हैं, अगर देश की आजादी की रक्षा करनी है तो बीजेपी को गद्दी से हटाना होगा। नहीं तो देश में कोई आज़ादी नहीं होगी।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की अवधारणा की आलोचना करते हुए कहा कि अगर यह अवधारणा लागू हुई तो फिर देश में चुनाव नहीं होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ भी कहते हैं, वह सब लागू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, "एक राष्ट्र, एक चुनाव का मतलब है कि देश में अब कोई चुनाव नहीं होगा। देश का संघीय ढांचा खत्म हो जाएगा और देश में कोई चुनाव नहीं होंगे। एक नेता, एक राष्ट्र, एक नेता, एक भाषण, एक नेता, एक भोजन होगा। पीएम मोदी जो भी कहेंगे, देश में वही होगा।''

बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय को दंगों में शामिल होने के खिलाफ चेतावनी देते हुए भाजपा पर राज्य में मतदान को दबाने के लिए हिंसा भड़काने की योजना बनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "चुनाव आते ही देश में बहुत गंभीर स्थिति हो गई है। ये आपका मन भटकाने के लिए कुछ न कुछ करेंगे। मैं एक और बात कहता हूं, ये दंगा भी करा सकते हैं, ये दंगा करने के लिए तैयार हैं, कृपया इनके चक्कर में मत पड़िये। दंगा करने के लिए भले ही वे आपको गाली दें। मैं अपने अल्पसंख्यक भाइयों और बहनों से भी कहूंगा, अपना सिर ठंडा रखें और प्रार्थना करें। हमें शांति की रक्षा करनी है, भाजपा दंगा करना चाहती है और एनआईए भेजना चाहती है ताकि मतदान न हो सके।''

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में 42 संसदीय क्षेत्रों में मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 4 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को निर्धारित की गई है। राज्य के अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और राज्य में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के बीच है।

हालांकि टीएमसी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है, लेकिन राज्य में कांग्रेस और वामपंथी दलों जैसे गठबंधन में अन्य दलों के साथ उसकी सीट-बंटवारे की व्यवस्था नहीं है। 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने राज्य में 34 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को सिर्फ 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था. सीपीआई (एम) ने 2 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 4 सीटें मिलीं।

वहीं साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया था, टीएमसी की 22 सीटों के मुकाबले 18 सीटें जीतीं। कांग्रेस की सीटें घटकर सिर्फ 2 सीटें रह गईं, जबकि वामपंथियों को एक भी सीट नहीं मिली।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: Mamata Banerjee attack on Modi government country wants independence then BJP removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे