लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस सत्ता में आई तो तुष्टिकरण के कारण 'गोमांस' को फिर से बढ़ावा देगी", योगी आदित्यनाथ का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 28, 2024 07:28 IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आयी तो वह 'गोमांस' की खपत को फिर से बढ़ाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देअगर लोकसभा चुनाव बाद कांग्रेस सत्ता में आयी तो वह 'गोमांस' की खपत को फिर से बढ़ाएगीउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमलाहिंदू समुदाय 'गोमांस' से परहेज करता है लेकिन कांग्रेस को उससे कोई मतलब नहीं है

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शनिवार को मुख्य विरोधी दल कांग्रेस पर हमला करते हुए उसके चुनावी घोषणापत्र को लेकर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आयी तो वह 'गोमांस' की खपत बढ़ाने का अनुमति लक्ष्य' रखेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विपक्षी गुट इंडिया और उसकी मुख्य घटक कांग्रेस पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि वो अगर सत्ता में आये तो देश में एक बार फिर 'गोमांस' को तेजी से बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा, "इस देश में हिंदू समुदाय गोमांस खाने से पूरी तरह परहेज करता है क्योंकि वो गाय को पूजनीय मानता है। लेकिन कांग्रेस को हिंदुओं की भावनाओं से कोई मतलब नहीं है और वो मुसलमानों को छूट देने के लिए 'गोमांस' को बढ़ावा देगी।"

इससे पहले शुक्रवार को एक चुनावी रैली में सीएम योगी ने दावा किया था कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की मंशा है कि अल्पसंख्यकों को बीफ खाने का अधिकार मिले।

मालूम हो कि यूपी में पहले से ही पशुवध के खिलाफ कड़े कानून हैं, जिसमें 10 साल तक की कैद और 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त गायों के अंग-भंग करने पर सात साल की कैद और तीन लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2020 में गोहत्या पर अध्यादेश बनाकर इसे कानून का रूप दे दिया। यूपी गोहत्या रोकथाम (संशोधन) अधिनियम 2020 के माध्यम से योगी सरकार ने राज्य में गोहत्या से संबंधित नियमों को सख्त करते हुए कई नए प्रावधान पेश किए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश में गोहत्या या गायों की तस्करी के लिए गंभीर दंड लगाना शामिल है।

इस कानून के अनुसार, गौ तस्करी के बार-बार अपराध करने वालों के लिए सज़ा दोगुनी हो सकती है, जिसे 10 साल तक की जेल तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि पिछले कानून में गोहत्या या तस्करी के लिए न्यूनतम सजा का प्रावधान नहीं था। वहीं संशोधित कानून में अब गोहत्या के लिए न्यूनतम 3 साल की सजा और न्यूनतम 3 लाख रुपये का जुर्माना अनिवार्य है।

इसी तरह गौवंश को अंग-भंग करने पर कम से कम 1 साल की सजा और न्यूनतम 1 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है। कानून में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो व्यक्ति गाय या गौवंश को शारीरिक नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे उसके जीवन को खतरे में डालते हैं या अंग-भंग करते हैं, उन्हें एक से सात साल तक की कैद की सजा होगी, साथ ही 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगेगा।

संशोधित कानून के अनुसार यदि तस्करी के लिए जब्त की गई गाय पाई जाती है, तो एक वर्ष तक उसके रखरखाव पर होने वाला खर्च आरोपी से वसूला जाएगा। पिछले कानून में गायों या उनके मांस के परिवहन में शामिल वाहनों, उनके मालिकों या ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में स्पष्टता का अभाव था। हालांकि, संशोधित कानून के तहत, जब तक वाहन मालिक यह साबित नहीं कर देते कि उन्हें अपने वाहनों में प्रतिबंधित मांस के बारे में जानकारी नहीं थी, उन्हें भी दोषी माना जाएगा।

साल 2020 में योगी सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया और बाद में 'गोमांस' के संबंध में लागू करने के लिए एक कानून बनाया। योगी सरकार के मुताबिक इस कानून की आवश्यकता इसलिए महसूस की गई क्योंकि पिछले कानून में कई संशोधनों के बावजूद जन आकांक्षाओं के अनुरूप 'गोमांस' को रोकने के प्रभावी कानून नहीं थे।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४योगी आदित्यनाथकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश