Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी की तरह अगर हममें से कोई बात करता तो घरवाले डॉक्टर के पास ले जाते", मनोज झा का प्रधानमंत्री पर तीखा कटाक्ष

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 24, 2024 12:27 PM2024-05-24T12:27:36+5:302024-05-24T12:33:06+5:30

राजद नेता मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये बयानों पर कहा कि अगर हममें से कोई भी ऐसी बात कहता तो हमारा परिवार हमें डॉक्टर के पास लेकर जाता।

Lok Sabha Elections 2024: "If any of us had talked like Narendra Modi, our family members would have taken us to the doctor", Manoj Jha took a sharp dig at the Prime Minister | Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी की तरह अगर हममें से कोई बात करता तो घरवाले डॉक्टर के पास ले जाते", मनोज झा का प्रधानमंत्री पर तीखा कटाक्ष

फाइल फोटो

Highlightsराजद नेता मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये बयानों पर बोला तीखा हमलामनोज झा ने कहा कि अगर हममें से कई इस तरह का बयान देता तो घरवाले डॉक्टर के पास ले जातेमनोज झा ने मोदी के दिये 'भैंस', 'मंगलसूत्र', 'नल ले लेंगे', 'बिजली काट देंगे' वाले बयान पर कहा

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये एक हालिया साक्षात्कार में की गई उनकी टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अगर हममें से कोई भी ऐसी बात कहता तो हमारा परिवार हमें डॉक्टर के पास लेकर जाता।"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजद नेता मनोज झा ने पटना में कहा, ''भैंस, मंगलसूत्र की बात कहने के बाद अब पीएम मोदी लोगों से कह रहे हैं कि विपक्षी दल आपका नल ले लेंगे, आपकी बिजली काट देंगे। दुनिया कहती है कि आप ऐसी बातें तब करते हैं, जब निराशा आपके मानसिक संतुलन पर हावी हो जाती है।"

मनोज झा ने कहा, "पीएम मोदी ने कहा कि भगवान ने उन्हें दूत बनाकर भेजा है। अगर हममें से कोई भी ऐसी बात कहेगा तो हमारा परिवार हमें डॉक्टर के पास ले जाएगा कि उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है और वह कह रहा है कि उसका भगवान से सीधा संवाद है। पीएम मोदी और उनकी टीम आईबी से मिल रही रिपोर्टों से परेशान है।''

मालूम हो कि पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब तक उनकी मां जीवित थीं, तब तक उन्हें लगता था कि शायद उनका जन्म जैविक था और उनके निधन के बाद जब वह विभिन्न अनुभवों को जोड़ते हैं तो उन्हें यकीन होता है कि उन्हें भगवान ने ही भेजा है।

बीते गुरुवार को राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर उनकी पिछली कुछ टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भगवान, आपने किस तरह का व्यक्ति भेजा है।"

राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा, "कोविड के दौरान गंगा में शव तैर रहे थे। दिल्ली में लोग अस्पतालों के बाहर मर रहे थे। जिसे भगवान ने भेजा है, उसने कहा कि भाइयों और बहनों, अपने मोबाइल फोन की लाइट जला लो।"

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई और 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण से पहले आज हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव एक जून तक सात चरणों में हो रहे हैं। पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अगले दौर का मतदान कल 25 मई को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "If any of us had talked like Narendra Modi, our family members would have taken us to the doctor", Manoj Jha took a sharp dig at the Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे